नये अवतार में आई Hero की HF Down, जानें कीमत और बदलाव

2018 Hero HF Dawn Launched At Rs 37,400, In India
नये अवतार में आई Hero की HF Down, जानें कीमत और बदलाव
नये अवतार में आई Hero की HF Down, जानें कीमत और बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hero motocorp इंडिया में खासी पसंद की गई अपनी पुरानी बाइक Down को नये अवतार में पेश किया है। HF Down 100 फिलहाल के लिए सिर्फ ओडिशा में लॉन्च की गई है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 37,400 रुपये रखी है। हीरो यकीनन बाकी राज्यों में भी इस बाइक को लॉन्च करेगी। 2018 मॉडल HF डॉन को रैड एंड ब्लैक कलर के साथ कुछ बॉडी ग्राफिक्स दिए हैं, इसके साथ ही बाइक का इंजन, सीट और साइकल पार्ट्स ब्लैक कलर में दिए गए हैं। कंपनी ने पिछले मॉडल में क्रोम का काम किया था, लेकिन 2018 में हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को बेहतर स्टाइल में दोबारा लॉन्च किया है।

 

simplezoom-img

 

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल मई में इस बाइक को बाजार से हटा लिया था और इसके पीछे का कारण था बाइक का BS4 से लैस ना होना। अब कंपनी ने 2018 मॉडल हीरो HF डॉन में नए एमिशन नॉर्म्स वाला इंजन लगाया है। कंपनी ने इस इंजन की पावर भी पिछले मॉडल के इंजन जितनी ही रखी है। बाइक में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8000 rpm पर 8 bhp पावर और 5000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
 

simplezoom-img

 

हीरो 2018 मॉडल HF डॉन को कंपनी ने कुछ हल्के अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है जिनमें ऑटो हैडलैंप ऑन फंक्शन और चौड़ी सीट शामिल हैं। इसके अलावा हीरो ने इस बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया है। हीरो की यह सबसे सस्ती बाइक है जिसमें कंपनी ने सिर्फ किक स्टार्ट और 18-इंच व्हील्स दिए हैं, बाइक के मुकाबले में बजाज सीटी 100 और TVS स्पोर्ट जैसी बाइक्स हैं जिनमें ये सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही पुराने मॉडल की तरह ही कंपनी ने नई डॉन में भी वही सस्पेंशन और ब्रेक्स दिए हैं।

 

Created On :   20 Jan 2018 10:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story