लॉन्च हुई नई नवेली Hero Super Splendor,जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hero Motocorp ने दिसंबर 2017 में अपनी पूरी नई बाइक्स की रेन्ज शोकेस की थी। अब कंपनी ने भारत में अपनी नई नवेली सुपर स्प्लेंडर लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 57,190 रुपये रखी गई है। हीरो का कहना है कि जवान नौकरीपेशा लोगों को टार्गेट करके इस बाइक को बनाया गया है। हीरो मोटोकॉर्प के पास फिलहाल बाजार में 125CC मोटरसाइकल के 55 % शेयर हैं। कंपनी ने 2018 सुपर स्प्लेंडर में 125CC एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7500 rpm पर 11.24 bhp पावर और 6000 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। हीरो ने नई सुपर स्प्लेंडर में हीरो i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया है।
हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि 2018 सुपर स्प्लेंडर पिछले मॉडल की तुलना में 27 % ज्यादा पावर और 6 % ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाला है और इसकी टॉप स्पीड 94 किमी/घंटा हो गई है। हीरो ने नई सुपर स्प्लेंडर को 5 नए कलर्स - व्हाइट और पर्पल, ब्लैक और फेयरी रैड, ब्लैक और सिल्वर, कैंडी ब्लेजिंग लैड और हेवी ग्रे में उपलब्ध कराया है। फीचर्स की बात की जाए तो 2018 सुपर स्प्लेंडर में ऑटो-हैडलैंप ऑन, साइड-स्टैंड इंडिकेटर्स के साथ नई सीट और सीट के अंदर स्टोरेज भी दिया है। गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प भारत के सबसे पसंदीदा बाइक ब्रांड्स में से एक है, ऐसे में कंपनी को इस अपडेटेड आईकॉनिक बाइक से भी काफी उम्मीदें हैं।
हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स और कस्टमर केयर हेड अशोक भसीन ने कहा कि, “भारत में हर सेकंड जो मोटरसाइकल बेची जाती है वो हीरो बाइक होती है। घरेलू मोटरसाइकल बाजार में 125cc सैगमेंट पर हीरो मोटोकॉर्प ने अपना वर्चस्व 55 % से भी ज्यादा मार्केट शेयर्स के साथ बनाया हुआ है। इस वर्चस्व को कायम रखने के लिए नए और स्टाइलिश लुक के साथ परफॉर्मेंस ओरिएंटेड सुपर स्प्लेंडर लॉन्च की गई है। नई स्प्लेंडर ने भारत के सबसे विश्वस्नीय ब्रांड होने का टैग अब भी अपने नाम कर रखा है और हमें उम्मीद है कि देशभर के लोगों को ये नई बाइक काफी पसंद आने वाली है।”
Created On :   9 March 2018 10:08 AM IST