2018 HONDA ACTIVA-I कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ हुई लॉन्च

2018 Honda Activa-i Launched with new body graphics, colour options.
2018 HONDA ACTIVA-I कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ हुई लॉन्च
2018 HONDA ACTIVA-I कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ हुई लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने एक्टिवा-आई को अपडेट करके देश में लॉन्च किया है। नई एक्टिवा आई कई कॉस्मैटिक बदलावों और नए कलर के साथ आई है। कीमत में मामूली बदलाव करते हुए कंपनी ने नई स्कूटर को दिल्ली में 50,010 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि इस साल कंपनी 18 मौजूदा स्कूटर्स को अपडेट करके लॉन्च करेगी। होंडा की अपडेटेड स्कूटर्स की लिस्ट में अब ऐक्टिवा-आई का नाम भी शामिल हो गया है। वहीं कंपनी 1 नई टू-व्हीलर भी इसी साल लॉन्च करेगी।

 

 

ऐक्टिवा-आई में हुए अपडेट्स की बात करें तो नई स्कूटर में नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, मैटेलिक एग्ज्हॉस्ट मफलर, फ्रंट रेन्ज हुक और नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। कंपनी ने सबसे पहले 4 इन 1 इग्निशन फीचर का इस्तेमाल ग्राजिया में किया था।  जिसे बाद में होंड़ा की सभी अपडेटेड स्कूटर्स के साथ इस फीचर को दिया जा रहा है। कंपनी ने नई स्कूटर को नये रंगों में भी पेश किया है, अब एक्टिवा-आई  कैंडी जैजी ब्लू, इंपीरियल रैड मैटेलिक, लश मैगनेट मैटेलिक, ऑर्किड पर्पल मैटेलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध कराया गया है।

 

 

 

नई ऐक्टिवा-आई में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर में पहले से इस्तेमाल होते आ रहा 109 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जोकि एयर कूल्ड इंजन है। ये इंजन 7000 RPM पर 8 BHP पावर और 5500 RPM पर 9Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये स्कूटर कंपनी के बाकी स्कूटर की तरह CVT यूनिट से लैस है।  ट्यूबलेस टायर्स के साथ दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स लगाए गए हैं। जो कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। इंडिया में इसका स्कूटर का मुकाबला हीरो प्लेजर, टीवीएस स्कूटी जेस्ट, सुजुकी लैट्स और ऐसी ही दूसरी स्कूटर्स से होने वाला है।

 

Created On :   26 July 2018 10:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story