Honda ने लॉन्च की अपडेटेड CB Hornet 160R, जानें वेरिएंट और कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने गुपचुप तरीके से अपनी नई टू-व्हीलर 2018 CB हॉर्नेट 160R लॉन्च कर दी है। दिल्ली में कंपनी ने 2018 CB हॉर्नेट 160R की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 84,675 रुपये रखी है जो बाइक के एबीएस वेरिएंट के लिए बढ़कर 92,675 रुपये हो जाती है। होंडा की 2018 रेन्ज में इस बाइक को पिछले महीने संपन्न हुए ऑटो एक्सपो में बिल्कुल नई X-ब्लेड, ऐक्टिवा 5G और 2018 होंडा CRB 250R के साथ पेश किया था। कंपनी ने बाइक के 2018 में कई सारे बदलाव किए हैं और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम इनमें सबसे बड़ा बदलाव है। इसके अलावा होंडा ने नई हॉर्नेट में LED हैडलैंप्स के साथ नए बॉडी ग्राफिक्स और हॉर्नेट बेजिंग भी दी है।
2018 होंडा CB हॉर्नेट 160R में पिछले मॉडल जैसा ही 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 14.9 bhp पावर और 6500 rpm पर 14.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। हॉर्नेट का सस्पेंशन फिलहाल इसके पुराने मॉडल से लिया गया है, वहीं अब बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बाइक के बेस वेरिएंट में स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। सुजुकी जिक्सर के बाद होंडा CB हॉर्नेट दूसरी बाइक है जो सिंगल चैनल एबीएस के साथ लॉन्च की गई है। कंपनी ने बाइक को दो एबीएस वर्जन - DLX और STD में उपलब्ध कराया है।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने इस बाइक में कई सारे बदलाव किए हैं जिसके बाद बाइक बाजार में कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। जिक्सर के अलावा भारत में इसका मुकाबला यामाहा FZ-S Fi, बजाज पल्सर NS 160 और हालिया लॉन्च नई TVS अपाचे RTR 160 4V से होगा। फिलहाल डीलरशिप पर यह बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और इसकी बुकिंग संभवतः अप्रैल 2018 में शुरू होगी। बहरहाल, HMSI अगले महीने से अपनी बिल्कुल नई बाइक होंडा एक्स-ब्लेड 160 की डिलिवरी शुरू करने वाली है। जिसमें समान इंजन और चेसिस इस्तेमाल हुआ है लेकिन एक्स-ब्लेड की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 78,500 रुपये है।
Created On :   29 March 2018 9:29 AM IST