Honda ने इंडिया में लॉन्च की 2018 मॉडल CB Shine SP, Livo और Dream Yuga
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने भारत में अपनी मशहूर मोटरसाइकल के होंडा CB शाइन SP, होंडा लिवो और होंडा ड्रीम युगा के 2018 के एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। अपडेटेड बाइक्स को कंपनी ने रिफ्रेश स्टाइल और कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिन्हें पिछले महीने ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। हमने मार्च की शुरुआत में आपको होंडा CB शाइन SP की जानकारी दी थी और दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 62,032 रुपये है। अब होंडा ने आधिकारिक रूप से 2018 मॉडल 110cc लिवो और ड्रीम युगा को भी लॉन्च कर दिया है जिनकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 56,230 रुपये और 52,741 रुपये है। तीनों बाइक्स को होंडा की एडवांस तकनीक और स्टैंडर्ड फीचर्स से लैस किया गया है।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने CB शाइन में अपडेटेड ऐनेलॉग-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया है जो सर्विस इंडिकेटर और क्लॉक से लैस है. पिछले बाइक ये लेकर नई CB शाइन SP में साइड पैनल्स, टेल लाइट और अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। बाइक का इंजन भी समान 124.73cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 7500 rpm पर 10.16 bhp पावर और 5500 rpm पर 10.30 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और यह 5 कलर्स - पर्ल सिरेन ब्ल्यू, जेनी ग्रे मैटेलिक, ब्लैक, ऐथेलेटिक ब्ल्यू मैटेलिक और इंपीरियल रैड मैटेलिक में उपलब्ध कराया है। बाइक मॉडल के हिसाब से ड्रम, डिस्क और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम में उपलब्ध है।
होंडा लिवो 110cc बाइक को नई स्टाइल और बॉडी ग्राफिक्स के साथ नए ऐवेलॉग-डिजिटल मीटर कंसोल से लैस किया गया है जो सर्विस ड्यू इंडिकेटर, घड़ी और नई लो मेंटेनेन्स सील चेन के साथ आता है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और बाइक 109.19cc के एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर के साथ लॉन्च हुई है। 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 8.31 bhp पावर और 9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
2018 होंडा ड्रीम युगा की बात करें तो बाइक रिप्रेश्ड ग्राफिक्स, अलग किस्म का इंस्ट्रुमेंट मीटर और बॉडी कलर के रियर व्यू मिरर के साथ आती है। कंपनी ने अपडेटेड बाइक को नए कलर्स - ब्लैक और सनसेट ब्राउन मैटेलिक के साथ पहले से मौजूद 5 कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। नई ड्रीम युगा में 110cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक HTE इंजन लगाया गया है। 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये इंजन 8.25 bhp पावर और 8.63 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Created On :   16 March 2018 9:16 AM IST