लॉन्च हुई नहीं Honda CBR 250R, जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bharat Stage 4 उत्सर्जन नियम के चलते इसे बंद करने के एक साल के बाद Honda ने अपने CBR 250R को इंडियन मार्केट में फिर से लॉन्च किया है। नयी CBR250R अब BS4 का पालन करती है और ये दो वैरिएंट में उपलब्ध है ABS और नॉन-ABS। नॉन-ABS (STD) वैरिएंट की कीमत 1.64 लाख रुपये है वहीं ABS वैरिएंट की कीमत 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। 2018 CBR 250R की बुकिंग्स अब चालू हो चुकी हैं और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है। 2018 CBR 250R को 2018 Indian Auto Expo में डिस्प्ले किया गया था और लॉन्च हुई मोटरसाइकिल शो स्पेक मॉडल वाली ही है।
2018 CBR 250R में नए ग्राफिक्स, नया पेंट स्कीम और एक LED हेडलैंप भी है। इस मोटरसाइकिल में 250 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है जो लिक्विड-कूल्ड और फ्यूल-इन्जेक्टेड है। ये इंजन 8,500 RPM पर 26.5 पीएस का अधिकतम पावर और 7,000 RPM पर 22.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इसका साथ निभाता है एक 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स।
दोनों चक्कों पर डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड हैं और वहीं ABS वैरिएंट में एक ड्यूल-चैनल ABS यूनिट (जो दोनों चक्कों पर काम करता है)। ये एक बहुत जरूरी सेफ्टी सिस्टम है जो इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान राइडर्स को स्किड करने से बचाता है। अगर आप एक CBR 250R खरीद रहे हैं हम आपसे गुजारिश करेंगे की आप ABS लगा हुआ संस्करण खरीदें। हालांकि इसकी कीमत ज्यादा है लेकिन इसके 30,000 अतिरिक्त रुपये इसके बेहतर सेफ्टी के लिए उपयुक्त है। सस्पेंशन का काम आगे की ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर अब्सोर्बर संभालते हैं। फुल फैरिंग और क्लिप-ऑन हैंडलबार स्टैंडर्ड हैं।
CBR 250R का वजन 167 किलोग्राम है और ये एक स्पोर्ट्स-टूरर के रूप में बेची जाती है जिसका मतलब है की इसकी राइडिंग पोजीशन उतनी एक्सट्रीम नहीं है। इस मोटरसाइकिल को इसके लंबे दूरी की जर्नी और भरोसेमंदता के लिए जाना जाता है। इसकी आधिकारिक टॉप स्पीड 135 किमी/घंटे की है लेकिन कई यूजर्स ने इसे और तेज रफ्तार पर चलाया है। फिलहाल मोटरसाइकिल 4 पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है, मार्स ऑरेंज के साथ मैट एक्सिस ग्रे, स्ट्राइकिंग ग्रीन के साथ मैट मैट एक्सिस मैटेलिक ग्रे, पर्ल स्पोर्ट्स येलो और स्पोर्ट्स रेड। Honda जल्द ही 5वें पेंट ऑप्शन के रूप में Repsol पेंट स्कीम लाएगी।
Created On :   19 March 2018 10:01 AM IST