डेब्यू से पहले लीक हुई होंडा की अपकमिंग HR-V की फोटो

2018 Honda HR-V Facelift Leaked Ahead Of Debut
डेब्यू से पहले लीक हुई होंडा की अपकमिंग HR-V की फोटो
डेब्यू से पहले लीक हुई होंडा की अपकमिंग HR-V की फोटो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉन्च होने से पहले ही Honda की कॉम्पैक्ट SUV, HR-V की फोटो ऑनलाइन लीक हो गई है। इस कार को कई विदेशी बाजारों में वेजेल नाम से भी जाना जाता है। कंपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को 2018 फेसलिफ्ट मॉडल में पेश करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है। लीक हुई फोटोज से साफ होता है कि, यह कार का जापानी स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल है और इसे नए फीचर्स के साथ नई डिजाइन और कॉस्मैटिक बदलावों के साथ बाजार में उतारा जाएगा। 2018 होंडा HR-V फेसलिफ्ट का कंपनी जापान में डेब्यू फरवरी में कभी भी हो सकता है। बता दें कि कंपनी इस कार को भारत में भी अगले साल किसी भी समय लॉन्च कर सकती है।

 

simplezoom-img

 

होंडा HR-V की जगह कंपनी के कार लाइन-अप में होंडा WR-V के नीचे आती है और भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला जीप कम्पस और हुंडई क्रेटा है। कार में हुए बदलावों की बात करें तो होंडा ने नई HR-V फेसलिफ्ट के स्टाइल में बदलाव करने के साथ ही कंपनी ने इस क्रॉसओवर को फुल-एलईडी हैडलैंप्स और दूसरी स्टाइल वाले बंपर के साथ बड़े फॉग लैंप्स भी दिए हैं। जहां अबतक इस कार के पिछले हिस्से की फोटोज हमें नहीं मिल सकी हैं, वहीं हमारा मानना है कि इस कार के पिछले हिस्से को भी स्टाइलिश बनाया जाएगा और कार की टेललाइट्स भी फुल-एलईडी हो सकती है। इसके साथ ही बेहतरीन लुक के लिए बड़ी फ्रंट ग्रिल और ऐसे ही कई शानदार एलिमेंट्स लगाए गए हैं।

 

हुड के अंदर की बात करें तो 2018 होंडा HR-V फेसलिफ्ट में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है और कार पुराने मॉडल के इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इस कार के 4 इंजन ऑप्शन दिए हैं जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.8-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाईब्रिड शामिल हैं। कंपनी इन सभी इंजन के पावर फिगर्स को भी समान रखने वाली है। कंपनी ने इस कार के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और कंटीन्युअस वेरिएबल ट्रांसमिशन से लैस किया है।
 

फीचर्स की बात की जाए तो कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए है। कार में स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम और सुरक्षा के लिहाज़ से इस कार में ABS और EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट साइड एयरबैग और कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। जापान के बाद भारत और दुनियाभर में इस कार को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी नई जनरेशन CR-V, नई सिविक और नई जैज बाजार में उतारेगी।

Created On :   25 Jan 2018 11:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story