Honda ने लॉन्च किया WR-V का Edge Edition, जानें कीमत और खासियत

2018 Honda WR-V Edge Edition Launched Prices At rs 8.01 Lakh.
Honda ने लॉन्च किया WR-V का Edge Edition, जानें कीमत और खासियत
Honda ने लॉन्च किया WR-V का Edge Edition, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने इंडिया में 2018 WR-V एज एडिशन लॉन्च कर दिया है। होंडा ने WR-V एज एडिशन को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और कार की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 8.01 लाख रुपये रखी गई है। कार के डीजल वेरिएंट के लिए आपको 9.01 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी। होंडा ने WR-V के एज एडिशन को सिर्फ मिड-लेवल एस ट्रिम में उपलब्ध कराया है जिसमें सामान्य से ज्यादा फीचर्स मुहैया कराए गए हैं। स्टैंडर्ड एस ट्रिम के मुकाबले नई WR-V एज एडिशन लगभग 20,000 रुपये महंगी पड़ेगी। इसके साथ ही यह कार टॉप मॉडल से लगभग एक लाख रुपये सस्ती है।

 

Image result for 2018 Honda WR-V Edge Edition

 

होंडा WR-V एस ट्रिम पहले ही बेहतरीन फीचर्स से लैस है और 2018 एज एडिशन में कुछ बेतरीन अपडेट्स किए हैं जिनमें नए मल्टी-स्पोक 16-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं, वहीं अलग से 4,000 रुपये देकर आप प्रीमियम व्हाइट फिनिश पेन्ट स्कीम चुन सकते हैं। इसके अलावा कार में रियर पार्किंग सेंसर्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है जो रियर व्यू मिरर से जुड़ा हुआ है। कंपनी ने इस क्रॉसओवर के साथ होंडा कनेक्ट एप स्टैंडर्ड के तौर पर दी हैं, इसमें ट्रिम एनालिसिस, लोकेट माय कार, इंपैक्ट अलर्ट और व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन भी दिया गया है।

 

Image result for 2018 Honda WR-V Edge Edition

 

होंडा कार्स इंडिया ने नई 2018 WR-V एज एडिशन में समान पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी ने कार में 1.2-लीटर का i-VTEC इंजन लगाया गया है जो 89 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं कार के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। क्रॉसओवर के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, वहीं इसके डीजल वेरिएंट के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है। हाल ही में होंडा ने यह भी घोषणा की है कि कंपनी इस कार के साथ CVT ऑप्शन उपलब्ध नहीं कराएगी। गौरतलब है कि होंडा ने ऑटो एक्सपो 2018 में नई जनरेशन अमेज से पर्दा हटा लिया है, ऐसे में अनुमान है कि यह कार इसी साल के अंत तक देश में लॉन्च हो जाएगी।

 

Created On :   21 March 2018 10:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story