Hyundai ने लॉन्च की नई Creta, जानें कीमत और बदलाव

2018 Hyundai Creta Facelift Launched In India Prices At 9.43 Lakh
Hyundai ने लॉन्च की नई Creta, जानें कीमत और बदलाव
Hyundai ने लॉन्च की नई Creta, जानें कीमत और बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद हुंडई ने इंडिया में अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.43 लाख रुपये रखी गई है। कार के पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.43 लाख रुपए से शुरू होकर 13.59 लाख रुपये तक जाती है, वहीं कॉम्पैक्ट SUV के डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है जो डीजल टॉप मॉडल के लिए 15.03 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई ने छोटे आकार की इस SUV के पेट्रोल इंजन को मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है, वहीं कार के डीजल वेरिएंट में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है। भारत में नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला महिंद्रा स्कॉर्पियो, रेनॉ कैप्टर, रेनॉ डस्टर और निसान टेरेनो जैसी कारों से होने वाला है। इसके साथ ही यह कॉम्पैक्ट SUV जल्द लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और जीप की SUV रेनेगेड से भी मुकाबले के लिए तैयार है।

 

2018 hyundai creta facelift

हुंडई इंडिया ने 2018 क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर को नई डिजाइन और स्टाइल दिया है। नई क्रेटा में नई सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल लगाई है जिसकी बॉर्डर क्रोम की है, नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ LED पेजिशन लाइट्स और नए अगले बंपर के साथ नई डिजाइन के फॉगलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लैंप्स लगाए गए हैं। 2018 क्रेटा फेसलिफ्ट के टॉप मॉडल को पैशन ऑरेंज और मरीना ब्ल्यू कलर स्कीम में पेश किया है।

 

 

 
कंपनी ने कार में 17-इंच के डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगाए हैं और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल वाले नए OVRMs लगए गए हैं। कार के डैशबोर्ड में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिनमें बड़ा 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो ऑडियो नेविगेशन से लैस है। इसके साथ ही कार में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

 

2018 hyundai creta facelift

 

2018 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल क्लॉक और ऐसे कई फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी की बात करें तो SUV के साथ स्टैंडर्ड मॉडल में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है और कार के टॉप मॉडल के साथ 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। 2018 क्रेटा में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, स्टैटिक बेंडिंग लाइट्स और आईसोफिक्स बच्चों के लिए सीट की जगह जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

 

2018 hyundai creta facelift

 

 कंपनी ने नई क्रेटा के कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और कार 1.4-लीटर डीजल, 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल टॉप वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। जहां SUV के साथ पहले सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जा रहा था, अब कंपनी नई क्रेटा के डीजल-पेट्रोल दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। हुंडई क्रेटा E, E+, S, SX, SX डुअल और टॉप मॉडल SX (O) जैसे 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है।

 

2018 hyundai creta facelift

Created On :   22 May 2018 9:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story