Hyundai लॉन्च करेगी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली i20, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

2018 Hyundai i20 Automatic will be launched by May this year.
Hyundai लॉन्च करेगी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली i20, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
Hyundai लॉन्च करेगी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली i20, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने इसी महीने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी i20 फेसलिफ्ट लॉन्च की है। जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.34 लाख रुपये है। कंपनी ने इस हैचबैक को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उतारा है लेकिन फिलहाल ये कार सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। i20 फेसलिफ्ट में लगा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है वहीं कार के 104-लीटर डीजल इंजन के साथ हुंडई इंडिया ने 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है। लेकिन यहां ग्राहकों को इस कार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प की भी जरूरत है, ऐसे में कंपनी जल्द ही i20 को ऑटोमैटिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। हुंडई ने कहा है कि i20 को CVT के साथ इसी साल मई में लॉन्च किया जाएगा।

 

 

हुंडई इंडिया ने इस कार को नई ब्लैक कासकैडिंग ग्रिल के साथ ही दोबारा डिजाइन किए गए हैडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स लगाई हैं। कार में लगे नए बंपर पर नए ऐरोहैड फॉगलैंप्स लगाए गए हैं। कार के पिछले हिस्से की बात करें तो इसका लुक बिल्कुल फ्रैश है और बिल्कुल नए टेललैंप क्लस्टर के साथ ही स्कल्पटेड हैच डोर और नए रियर बंपर दिया गया है। हुंडई  i20 फेसलिफ्ट को कंपनी ने फ्लेम ऑरेंज कलर में भी लॉन्च किया है और कार को डुअल-टोल कलर में भी उपलब्ध कराया गया है। कार में बेहतरीन डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

 

hyundai i20 facelift cabin

 

हंडई i20 फेसलिफ्ट के केबिन की बात करें तो इसमें कई ऐसे बदलाव हुए हैं जो हैचबैक को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। कार का इंफोटेनमेंट क्लस्टर बिल्कुल नया है जिसमें बड़ा टचस्क्रीन पैनल दिया गया है। इसके अलावा कार में नेविगेशन, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी भी दी गई है। इंजन की बात करें तो हुंडई ने नई i20 फेसलिफ्ट में 82 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर कप्पा डुअल VTVT इंजन लगाया गया है। कंपनी ने इस वेरिएंट के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है। डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 98 bhp पावर वाला 1.4-लीटर इंजन लगाया है जो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। हुंडई ने इन दोनों के अलावा कार में 99 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर VTVT पेट्रोल इंजन दिया है जो 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से लैस है। 

 

 

Created On :   24 Feb 2018 10:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story