Hyundai ने गुपचुप तरीके से लॉन्च किया i20 का ऑटोमैटिक वैरिएंट, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई इंडिया ने भारत में अपनी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली हैचबैक 2018 हुंडई i20 CVT लॉन्च कर दी है। कंपनी ने कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.04 लाख रुपये रखी है। मैग्ना और एस्टा में वैरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 8.16 लाख रुपये है। हुंडई ने नई 2018 i20 CVT के साथ 1.4-लीटर की जगह अब 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर इंजन दिया है और पिछले मॉडल के मुकाबले कार के नए मॉडल की कीमत कम भी रखी गई है। कंपनी ने मारुति सुजुकी बलेनो और होंडा जैज से मुकाबले को देखते हुए कार की कीमत को कम ही रखा है। हुंडई ने भारत में i20 फेसलिफ्ट को पहली बार फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था जहां ये हैचबैक कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ दिखाई दी थी। अनुमान था कि मई 2018 में इस कार को लॉन्च किया जाएगा।
कार के साथ कंटिन्युअस्ली वेरिएबल ट्रांसमिशन दिया जाएगा जो फिलहाल बिक रहे 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स की जगह लेगा। हुंडई इंडिया ने कार के 1.2-लीटर इंजन के साथ CVT उपलब्ध कराया है, यह पेट्रोल इंजन 83 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। पुरानी i20 में दिया जा रहा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सब 4-मीटर वाहन के हिसाब से सही नहीं था जिसके तहत 1200cc से ज्यादा पावर वाला पेट्रोल इंजन कार की कीमत को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। ऐसे में इस कार की कीमत बढ़ना भी तय था। हुंडई i20 के मैन्युअल मॉडल से तुलना करने पर i20 CVT लगभग 1 लाख रुपये महंगा है।
हुंडई i20 CVT में हुए बदलावों की बात करें तो कंपनी ने नई i20 CVT में नई कास्केडिंग ग्रिल, दोबारा डिजाइन किया बंपर और स्मोक्ड हैडलैंप्स लगाए हैं। इन अपग्रेड्स में एलईडी टेललाइट्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन रियर बंपर भी शामिल हैं। जहां कार का इंटीरियर लगभग समान है, वहीं 2018 i20 फेसलिफ्ट में बहुत सारे अपग्रेड्स किए गए हैं जिसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स से लैस है। कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट में डुअल एयरबैग्स के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन भी दिया गया है। भारत में i20 फेसलिफ्ट का मुकाबला होंडा जैज, मारुति सुजुकी बलेनो और इस रेन्ज की बाकी कारों से होने वाला है।
Created On :   26 May 2018 8:48 AM IST