2018 Hyundai Santro से जुड़ी जानकारियां लीक, चेन्नई फैक्टरी में शुरू हुआ कार का निर्माण
By - Bhaskar Hindi |1 Dec 2017 5:16 AM IST
2018 Hyundai Santro से जुड़ी जानकारियां लीक, चेन्नई फैक्टरी में शुरू हुआ कार का निर्माण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai की आने वाली hatchback जो की Eon और Grand i10 के बीच स्लॉट की जाने वाली है, उसके बारे में नयी डिटेल्स सामने आई हैं। ये कार, जिसका कोड-नाम AH2 रखा गया है, भारत में 2018 के सेकंड हाफ के दौरान लॉन्च की जाएगी। बहुत संभव है की Hyundai इस कार को आनेवाले 2018 Indian Auto Expo में शोकेस करेगी।
कार के बारे में मिली जानकारी
1. चेन्नई के पास श्रीपेरुमबुदुर स्थित हुंडई की फैक्टरी में इस कार के इंजन का निर्माण शुरू हो चुका है।
2. इसका नाम वाकई Santro (सेंट्रो) हो सकता है क्योंकि हुंडई फैक्टरी में लोग इसे अभी से सेंट्रो कहने लगे हैं।
3. एक टेस्ट कार सड़क पर आ भी चुकी है जिसे नयी hatchback कहा जा रहा है।
अभी तक Hyundai के अधिकारियों ने इस hatchback का सही नाम नहीं बताया है हालांकि काफी हद तक संभव है की Santro बैज भारतीय मार्केट में वापसी करे। ऐसा इसलिए है क्योंकि Santro पहले ही भारत में घर घर में जाना जाने वाला नाम है। Santro और Santro Xing दोनों ही 1999 में ओरिजिनल Santro के इंट्रोडक्शन के बाद से ही भारतीय मार्केट में Hyundai के बेस्ट सेलर्स थे। नयी कार के एक पेट्रोल इंजन ऑफर करने की संभावना है जिसमें मैनुअल और एएमटी ऑप्शंस होंगे। ये Hyundai की पहली कार होगी जो एएमटी फीचर से लैस होगी।
इस कार के Renault Kwid 1.0 और Tata Tiago को चैलेंज करने की उम्मीद है। चूंकि अगले साल से भारत न्यू वेहिकल सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम (बीएनवीएसएपी) लाइव हो जायेगा, नयी Hyundai Santro के कम से कम एक एयरबैग ऑप्शन के तौर पर ऑफर करने की उम्मीद है। एक एडिशनल एयरबैग और एबीएस ऐसे सेफ्टी मेजर्स हैं जिनका हमें इंतजार है हालांकि ये स्पष्ट नहीं है की Hyundai इन्हें AH2 कोड नाम वाली कार के साथ ऑफर करेगी या नहीं। नयी कार की इंजीनियरिंग भारत स्टेज 6 (BS6) नोर्म्स – जो की अप्रैल 2020 से लागू हो जायेगा – के हिसाब से भी किये जाने की उम्मीद है।
Created On :   1 Dec 2017 10:43 AM IST
Next Story