जल्द भारत में लॉन्च होगी JEEP की नई Renegade
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। JEEP ने अपनी नई SUV रेनेगेड को पहली बार साल 2014 में वैश्विक स्तर पर पेश किया था। यह जीप की काफी लोकप्रिय SUV है जिसके 2018 मॉडल की टेस्टिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। हाल ही में येकार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है, जिसके बाद कंपनी की इस SUV को लेकर और भी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इंटरनेट पर मिली हालिया फोटोज में रेनेगेड फेसलिफ्ट के अपडेटेड फ्रंट दिखाई दे रहा है। कंपनी इस कार को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने वाली है और इसकी जगह जीप कम्पस से भी नीचे होगी। इसका सीधा मतलब ये है कि जीप की रेनेगेड भी ब्रांड की बाकी SUV के मुकाबले कम्पस जैसी ही कम कीमत वाली SUV होगी।
जीप रेनेगेड को कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है जिनमें नए एलईडी हैडलैंप्स जो 2019 मॉडल जीप रैंगलर जैसे दिखाई देते हैं, गोल एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स शामिल हैं। इसके साथ ही कार को दमदार और मजबूत लुक देने के लिए इसमें फॉक्स स्किड प्लेट लगाई है और इसके फॉगलैंप्स भी बंपर के बीच के हिस्से में लगाए गए हैं। कार की प्लास्टिक क्लैडिंग अब मैट ग्रे कलर में दी गई है। उपलब्ध फोटोज में कार के केबिन की भी इमेज है जिससे साफ हो गया है कि कार में 8.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जीप रेनेगेड में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी इस कार के केबिन में बाकी जरूरी बदलाव और बेहतर अपहोल्स्ट्री दे सकती है।
जीप रेनेगेड फेसलिफ्ट के इंजन में कंपनी कोई बदलाव नहीं करने वाली है और कार के साथ पुराने मॉडल वाला ही 1.4-लीटर और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। जीप इस SUV को मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों किस्म के गियाबॉक्स से लैस करने वाली है साथ ही इस कार को ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो रेनेगेड भारत में अगले साल किसी भी वक्त लॉन्च हो सकती है और देश में आने वाला मॉडल 2018 जीप रेनेगेड फेसलिफ्ट होगा। इसके साथ ही भारत में लॉन्च होने वाली SUV 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकती है जो फिलहाल जीप कंपस में दिए गए हैं।
Created On :   26 Dec 2017 9:21 AM IST