Land Rover लॉन्च की नई Discovery Sport, ₹ 41.99 लाख है शुरुआती कीमत

2018 Land Rover Discovery Sport Launched In India; Priced At ₹ 41.99 Lakh
Land Rover लॉन्च की नई Discovery Sport, ₹ 41.99 लाख है शुरुआती कीमत
Land Rover लॉन्च की नई Discovery Sport, ₹ 41.99 लाख है शुरुआती कीमत

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली  लैंड रोवर इंडिया ने भारत में नई 2018 एडिशन डिस्कवरी स्पोर्ट लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस अपडेटेड लग्ज़री SUV में नए साल के लिए नए फीचर्स दिए हैं और मुंबई में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 41.99 लाख रुपए रखी है। लैंड रोवर ने डिस्कवरी स्पोर्ट में इनकंट्रोल प्रो सिस्टम और वाईफाई हॉटस्पॉट दिया है जो कार में कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। लैंड रोवर के SUV लाइन-अप में डिस्कवरी ने फ्रीलैंडर को रिप्लेस किया है और यह कार कंपनी की सबसे सबसे सस्ती SUV में से एक है। 2018 एडिशन डिस्कवरी को डीजल इंजन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है।

simplezoom-img

 

2018 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट लॉन्च के मौके पर जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने बताया कि, “2018 मॉडल डिस्कवरी स्पोर्ट को और भी ज्यादा फीचर्स से लैस किया गया है जिससे हमारे टैक्नोलॉजी पसंद ग्राहकों को और भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। हम लेटेस्ट इन-कार इंफर्मेशन और कनेक्टेड टैक्नोलॉजी के मामले में ग्राहकों से किया वादा निभते हैं।” इस कार को ग्राहक अपने 4जी से कनैक्ट कर सकते हैं और 8 यात्री एकसाथ इसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा कार में 3डी मैप, मेरिडियन सराउंड ऑडियो सिस्टम और ऐसे ही कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।
2018 land rover discovery sport

लैंड रोवर ने 2018 डिस्कवरी स्पोर्ट में सिर्फ डीजल इंजन दिया है जो 2.0-लीटर इंजीनियम इंजन है। यह इंजन कार के बेसिक और रेन्ज टॉप मॉडल में अलग-अलग पावर जनरेट करता है। SUV के एसई और एचएसई मॉडल में लगा इंजन 147 bhp पावर 382 Nm टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कार के टॉप मॉडल एचएसई लग्ज़री में लगा यही इंजन 177 bhp पावर और 430 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने 2018 डिस्कवरी स्पोर्ट के दोनों मॉडल में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च नहीं किया है।

Created On :   18 Dec 2017 12:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story