देखें Mahindra की नई XUV500 फेसलिफ्ट का इंटीरियर

2018 Mahindra XUV500 Facelift launch soon Spied interiors reveal
देखें Mahindra की नई XUV500 फेसलिफ्ट का इंटीरियर
देखें Mahindra की नई XUV500 फेसलिफ्ट का इंटीरियर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही दिनों पहले हमने आपको महिंद्रा की अपकमिंग SUV XUV500 फेसलिफ्ट के कुछ स्पाय शॉट्स दिखाए थे। अब इस कार का इंटीरियर भी सामने आ गया है जो स्पाय शॉट्स में साफ नजर आ रहा है। महिंद्रा XUV500 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में टैन कलर की अपहोल्स्ट्री दी गई है जो क्रॉस स्टिचिंग वाली है। इसके साथ ही महिंद्रा सेंट्रल कंसोल पर पिआनो ब्लैक और फॉक्स - एल्युमीनियम वर्क भी दिया है। कार के टॉप मॉडल के साथ कंपनी स्पोर्टी लुक देने के लिए एल्युमीनियम पैडल भी देने वाली है। यह भी माना जा रहा है कि महिंद्रा इस SUV के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम देने वाली है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला होगा।

 

 

इंटीरियर में बदलावों के अलावा महिंद्रा XUV500 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। कार के अगले हिस्से में ग्रिल के साथ हैडलैंप्स को भी अपडेट करके लगाया गया है। कंपनी ने कार के अगले और पिछले बंपर को भी हल्के बदलावों के साथ पेश किया है। हमारा मानना है कि कार में नई डिजाइन के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। कम से कम XUV500 के टॉप मॉडल के साथ तो बेशक। इसके अलावा महिंद्रा ने अपडेटेड SUV के टेलगेट और टेललैंप्स को भी नई डिजाइन दी है जो काफी आकर्षक लुक देने वाली है।

 

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी अपडेटेड XUV500 फेसलिफ्ट में लगे 2.2-लीटर डीजल इंजन को भी अपडेट करने वाली है जिससे कार को ज्यादा पावर और टॉर्क मिल सके। भारत में इस SUV का मुकाबला रेनॉ कैप्टर, हुंडई क्रेटा और देश में काफी पसंद की जा रही जीप कम्पस के साथ होगा। आपको बता दें कि हुंडई भी जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही जीप भी कम्पस का ट्रेलहॉक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जो SUV का टॉप मॉडल होगा और ऑफ-रोड क्षमता वाला होगा। 

 

mahindra xuv500 facelift interior

 

इमेज सोर्स : टीम बीएचपी

Created On :   5 April 2018 10:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story