2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift की बुकिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift Bookings open Unofficially.
2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift की बुकिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च
2018 Maruti Suzuki Ciaz Facelift की बुकिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी किसी भी वक्त इंडिया में अपनी एक दम नई और पहले से बेहतर सिआज फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है। सिआज फेसलिफ्ट से जुड़ी नई खबर ये है कि कंपनी ने आधिकारिक रूप से सिआज की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इंडिया में इस कार की खासी लोकप्रियता है। इसे बरकरार रखने के लिए कंपनी ने इसे और भी बेहतर बनाकर नये अपडेट्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के कुछ डीलर्स 11 हजार रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक को टोकन मनी लेकर बुकिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये शानदार कार मारुति सुजुकी के नेक्सा के बैनर तले बेची जाएगी। 

 

 

मारुति सुजुकी ने नई 2018 सिआज फेसलिफ्ट को कई सारे अपडेट्स के साथ बाजार में उतारने का प्लान बनाया है । सबसे पहले बात करते हैं  कार में होने जा रहे सबसे बड़े बदलाव की, कंपनी नई फेसलिफ्ट सिआज में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देगी। अब तक कंपनी 1.4 लीटर इंजन ऑफर करती थी। वहीं कार के डीजल वेरिएंट की बात करें तो कार में 1.3 लीटर DDIS इंजन होगा। जो स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल तकनीक से लैस होगा। मारुति ने नई कार के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है। कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी इंजन को 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस कर सकती है। 

 

 

अब बात कार के लुक्स की। कंपनी ने नई कार में नई क्रोम बॉर्डर वाली अपडेटेड ग्रिल लगाई है। इसके साथ ही कार में LED DRL वाले अपडेटेड हैंडलैप्स भी दिए हैं। कार में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, क्रोम डोर हैंडल, नये LED टेललैंप्स और नये रिफ्लैक्टर के साथ अपडेटेड पिछला बंपर लगाया है। पिछली बार दिखी स्पाय फोटोज में कार का अपडेटेड केबिन भी सामने आया था। जिसमें कई सारे नए फीचर्स कार में दिखे थे।

Created On :   3 Aug 2018 9:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story