टेस्टिंग के स्पॉट हुई Maruti Suzuki Wagon R, जानें कैसी होगी कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी वैगन आर कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और मारुति की उन कारों में से भी एक है जिसे इस समय अपग्रेड किए जाने की बहुत आवश्यक्ता है। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी भी यही सोच रही होगी इसीलिए इस टॉलबॉय हैचबैक का टेस्टिंग मॉडल हाल ही में हिमाचल प्रदेश के शिमला में देखा गया है। कंपनी इस कार को रिफ्रेश लुक देने के लिए कई सारे कॉस्मैटिक अपडेट करेगी, इसके साथ ही कार की अंडरपिनिंग ज्यादा बेहतर होगी और कार के इंजन को बीएस 6 एमिशन वाला बनाया जाएगा जिससे आने वाले समय में कार नॉर्म्स पर खरी उतरेगी। टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी कार दिखने में फिलहाल बिक रही वैगनआर जैसी ही है, लेकिन बड़ी विंडस्क्रीन के साथ कई बदलाव भी किए गए हैं।
मारुति सुजुकी की काफी चहेती मानी जाने वाली वैगन आर इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली। भविष्य में आने वाली चुनौतियों के मद्देनजर कार को अपडेटेड प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा जो भारत में शुरू होने वाले न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के लिए उपयुक्त होगी। मारुति सुजुकी वैगन आर में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर वाला K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 bhp पावर और 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है और मारुति वैगन आर की नई जनरेशन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।
मारुति सुजुकी वैगन आर की नई जनरेशन के साथ कंपनी पुराने मॉडल वाला ही इंजन देने वाली है और कंपनी कार के केबिन में कई सारे फीचर्स और दिए जाने वाले हैं। नए फीचर्स की बात करें तो कंपनी कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है, इसके साथ ही रियर पार्किंग कैमरा और आरामदायक सीट के साथ कंपनी कार को कड़ा मुकाबला करने लायक बनाने वाली है। फिलहाल इस कार के लॉन्च को लेकर कोई भी टिप्पणी करना गलत होगा, लेकिन हमारा मानना है कि मारुति सुज़ुकी नई वैगन आर को अगले साल किसी भी समय लॉन्च करेगी।
Created On :   18 April 2018 8:12 AM IST