2018 Porsche Cayenne Turbo की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और खासियत

2018 Porsche Cayenne Turbo Bookings Open In India; Launch Next Month
2018 Porsche Cayenne Turbo की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और खासियत
2018 Porsche Cayenne Turbo की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉर्श (Porsche) ने इंडिया की सभी डीलरशिप पर थर्ड जनरेशन कायेन टर्बो (Cayenne Turbo) की बुकिंग शुरू कर दी गई है। पॉर्श की नई कायेन टर्बो परफॉर्मेंस SUV होगी। जिसे जून 2018 में शोरूम पर देखा जा सकेगा। नई जनरेशन कायेन पॉर्श स्टैंडर्ड कायेन के साथ बाजार में बेची जाएगी और स्टैंडर्ड कायेन को इस साल के अंत तक इंंडिया में लॉन्च किया जाना अनुमानित है।  नई 2018 पॉर्श कायेन टर्बो में 542 bhp पावर और 770 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखने वाला 4.0-लीटर V8 इंजन है। वहीं कार की टॉप स्पीड 286 किमी/घंटा बताई गई है। तीसरी जनरेशन की कायेन टर्बो की ऑफरोड क्षमता भी अच्छी है और हल्के वजन की ये नई कार स्मार्ट असिस्टेंस सिस्टम से भी लैस है जो SUV को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं।

 

Related image

 

ये भी पढ़ें : IIT बॉम्बे के स्टूडेंट्स का कमाल, 2.8 सेकंड में 0-100 kmph स्पीड पकड़ती है EVoX

पॉर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने बताया कि, “पॉर्श कायेन टर्बो कंपनी के उत्पादन के रोमांचक दौर की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करेगी और इस उत्पादन के साथ ही साल के अंत तक इंडिया में कायेन और कायेन ई-हाईब्रिड का लॉन्च किया जाना अनुमानित है। कायेन कंपनी की अबतक बनाई सबसे पॉपुलर कारों में से एक है और तीसरी जनरेशन पॉर्श कायेन टर्बो के साथ हमारा विश्वास है कि यह निश्चित ही प्रदर्शन के मामले में अपनी सक्सेस स्टोरी लिखेगी। नई जनरेशन पॉर्श कायेन से ग्रहाकों की बहुत उम्मीदें जुड़ी हैं और हमें कंपनी की सबसे महंगी SUV भारतीय ग्राहकों को मुहैया कराते हुए बहुत खुशी हो रही है।” बता दें कि पॉर्श ने लग्जरी के हिसाब से कार को बेहद हाईटेक और आरामदायक बनाया है।

 

Image result for 2018 Porsche Cayenne Turbo

 

ये भी पढ़ें : ये है आईकोनिक Willys Jeep CJ-5, खूबसूरती से किया गया है मॉडिफाइड

 

542 bhp के दमदार इंजन के साथ 2018 पॉर्श कायेन टर्बो 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.1 सेकंड में ही पकड़ लेती है जो पहले कार के स्पोर्ट्स क्रोनो पैक के साथ 3.9 सेकंड था। नई जनरेशन 4.0-लीटर इंजन टर्बोचार्ज्ड होगा और यह सेंट्रल टर्बो लेआउट के V सिलेंडर के अंदर व्यवस्थित किए गए हैं। नई कायेन टर्बो के इंजन का आकार काफी कॉम्पैक्ट है, ऐसे में कार का इंजन नीचे की तरफ फिट किया जा सकता है जिससे तेज रफ्तार में मुड़ने पर भी कार की सेंटर ऑफ ग्रैविटी बनी रहती है। बिल्कुल नई पॉर्श कायेन टर्बो भारत में पूरी तरह आयातित होगी और इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए से कम होगी। इसका मुकाबला रेन्ज रोवर SVR, BMW X5 M, मर्सडीज़-AMG GLS 63 और मसेराती लेवान्ते से होने वाला है।

 

Related image

Created On :   30 May 2018 9:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story