शुरू हुई Range Rover Sport बुकिंग, SUV में हैं मसाज देने वाली सीट्स

2018 Range Rover and Range Rover Sport bookings open in India.
शुरू हुई Range Rover Sport बुकिंग, SUV में हैं मसाज देने वाली सीट्स
शुरू हुई Range Rover Sport बुकिंग, SUV में हैं मसाज देने वाली सीट्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आधिकारिक रूप से 2018 मॉडल रेन्ज रोवर और रेन्ज रोवर स्पोर्ट फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू की दी है। इस SUV के लिए बुकिंग पूरे देश की सभी 27 जगुआर लैंड रोवर डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है, वहीं कंपनी इसे इसी साल जून में लॉन्च कर सकती है। 2018 रेन्ज रोवर स्पोर्ट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 99.48 लाख रुपये निर्धारित की गई है, वहीं SUV के टॉप मॉडल की कीमत बढ़कर 1.74 करोड़ रुपये हो जाती है। दोनों की अपडेटेड मॉडल उन 10 नई कारों में शामिल हैं जो जगुआर लैंड रोवर वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत में लॉन्च करने वाली है।

 

Related image

 

बुकिंग शुरू होने की घोषणा करते हुए जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि, “रेन्ज रोवर और रेन्ज रोवर स्पोर्ट ने हमेशा ही अपने ग्राहकों को बेहतरीन कंफर्ट, टेक्नोलॉजी और शानदार ड्राइविंग अनुभव मुहैया कराती हैं। हमने 2018 मॉडल की दोनों SUV को नई तकनीक और हाईटेक फीचर्स से लैस किया है जो फिर एक बेंचमार्क बनाने वाली है।”

 

Image result for range rover sport

 

हमने हाल ही में ये कार चलाकर देखी है और यह कार क्षमता और लग्जरी के रूप में अबतक की सबसे बेहतर SUV है। स्टाइल और डिजाइन को और भी आकर्षक बनाने के साथ पिक्सल-लेजर LED हैडलाइट्स, नई एटलस मैश ग्रिल, टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड सीट के साथ हॉट स्टोन मसाज फंक्शन के साथ ही अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

 
2018 रेन्ज रोवर और रेन्ज रोवर स्पोर्ट के साथ V6 और V8 इंजन दिए गए हैं जो पेट्रोल और डीजल दोनों मोटर में उपलब्ध होंगे। कार के डीजल मॉडल में 3.0-लीटर का V6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 255 bhp पावर और 600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और 4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 डीजल इंजन लगाया गया है जो 335 bhp पावर और 740 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

कंपनी ने कार में 3.0-लीटर का सुपरचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन लगाया है जो 335 bhp पावर और 450 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं टॉप मॉडल में 5.0-लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है जो 518 bhp पावर और 625 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने SUV में लगे सभी इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है।

Created On :   20 April 2018 9:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story