नये फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2018 Renault Kwid

2018 Renault Kwid Launched With Even More Features and styling.
नये फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2018 Renault Kwid
नये फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2018 Renault Kwid

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेनॉ की क्विड ऐसी कार है जिसे इंडिया में बहुत प्यार मिला। लॉन्च होते ही इस कार ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में खलबली मचा दी थी। कंपनी ने इंडियन कस्टमर्स के लिए खासतौर पर इसे कम कीमत पर लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से कंपनी अब तक 2.5 लाख क्विड बेच चुकी है। मार्केट में अपनी जगह बनाए रखने के लिए कंपनी अब इसे ओर भी ज्यादा स्टाइलिश और फीचर्स से लैस किया है। कंपनी ने कार को अपडेट करके लॉन्च किया है। क्रासओवर डिजाइन वाली क्विड को त्योहारों का सीजन देखते हुए अपडेट किया गया है।

कार में हुए अपडेट्स में रियर व्यू कैमरा, अपडेटेड अगली ग्रिल, पिछली सीट के साथ हैंडरेस्ट जैसे फचर्स दिए हैं जो फर्स्ट इन क्लास फीचर्स हैं। सबसे अहम बात ये है कि कंपनी ने इतने सारे अपडेट्स करने के बाद भी क्विड की कीमत में कोई भी इजाफा नहीं किया है। कंपनी ने नई क्विड के ऑटोमैटिक और मैन्युअल वेरिएंट की कीमत समान रखी है। बात करें कार के अपडेट्स की तो कंपनी ने नई क्विड RXT (O) वेरिएंट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है। इसके अलावा कार के टॉप वेरिएंट में पिछली सीट नया क्रोम गियर नॉब दिया है।

कार के सबसे महंगे वेरिएंट में क्रोम फिनिश वाली ग्रिल दी गई है। वहीं क्विड के लोअर मॉडल में स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग दी गई है। आपको बता दें कि रेनॉ क्विड के चुनिंदा वेरिएंट में ही रियर आर्मरेस्ट मिलेगा। क्विड को सेफ्टी फीचर्स की कमी के चलते काफी किरकिरी झेलनी पड़ी है। खासतौर पर पिछली सीट की सवारी के लिए, ऐसे में कंपनी ने इस ओर ध्यान देते हुए नये मॉडल में अपडेटेड सीट बैल्टस दिए हैं। ये सीट बेल्टस पिछले सीट बेल्टस की तुलना में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं।

वहीं बात करें तकनीकी बदलाव की। तो कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ वही 800cc का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 53 bhp पावर और 72 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।  रेनॉ क्विड के साथ 1.0-लीटर भी दिया गया है जो 67 bhp पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट में मैन्युअल गियरबॉक्स और 1.0-लीटर वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक गियाबॉक्स दिया गया है।

Created On :   2 Aug 2018 9:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story