Suzuki ने लॉन्च की 2018 Gixxer और Gixxer SF, जानें कितनी बदली बाइक

2018 Suzuki Gixxer And Gixxer SF Launched; Prices Start ₹ 80,928
Suzuki ने लॉन्च की 2018 Gixxer और Gixxer SF, जानें कितनी बदली बाइक
Suzuki ने लॉन्च की 2018 Gixxer और Gixxer SF, जानें कितनी बदली बाइक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने भारत में अपनी बिलकुल नई 2018 जिक्सर और जिक्सर SF सीरीज लॉन्च कर दी है।  कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को 2018 सीरीज में कई सारे अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। सुजुकी मोटरसाइकल ने 2018 जिक्सर में स्पोर्टी लुक के साथ नए ग्राफिक्स दिए हैं। जिक्सर 2018 और जिक्सर SF को कंपनी ने नए कलर्स - कैंडी सोनोमा रैड, मैटेलिक सॉनिक सिल्वर के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक में पेश किया है। सुजुकी ने दिल्ली में जहां 2018 जिक्सर की एक्सशोरूम कीमत 80,928 रुपये रखी है, वहीं जिक्सर SF की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 90,037 रुपये है। कंपनी ने इस बाइक का डिस्पैच शुरू कर दिया है और यह आपकी नजदीकी डीलरशिप पर जल्द उपलब्ध होगी।

 

 

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के ईवीपी संजीव राजशेखरन ने बाइक लॉन्च के मौके पर कहा कि, “जिक्सर स्पोर्टीनेस और यूथ के हिसाब से निर्मित परफैक्ट बाइक है जिसके लिए हमारा ब्रांड जाना जाता है। जिक्सर और जिक्सर SF दोनों ही बाइक्स अपनी राइडिंग की काबीलियम के लिए जानी जाती हैं और हम 2018 सीरीज के अंतर्गत आपके लिए उससे भी बेहतर राइड लेकर आए हैं।” बता दें कि कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और दोनों ही बाइक्स में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है।

 

2018 suzuki gixxer

 

सुजुकी जिक्सर 2018 और जिक्सर SF दोनों ही बाइक्स में सुजुकी ने 155cc का अल्ट्रा-लाइट इंजन लगाया है जो सुजुकी ईको परफॉर्मेंस तकनीक से लैस है। यह सिंगल-सिलेंडर का एयर-कूल्ड इंजन 8000 आरपीएम पर 14.6 बीएचपी पावर और 6000 अरपीएम पर 14 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 2018 सुजुकी जिक्सर SF में इंजन भले ही समान पावर वाला है लेकिन इसके इंजन को फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक से लैस किया गया है। बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं। इसके साथ ही 2018 जिक्सर और जिक्सर SF के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और जिक्सर SF में सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

Created On :   7 March 2018 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story