बिना किसी स्टीकर के सामने आई नई Suzuki Jimny, जानें कैसी होगी ये SUV
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ समय पहले ही हमने आपको 2018 सुज़ुकी जिम्नी (Jimny) की टेस्टिंग के दौरान केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढकी हुई कार की फोटो दिखाई थी। बाद में ऑनलाइन लीक हुई फोटोज भी हमने आपके साथ साझा की थी। इस बार हम आपको जो दिखा रहे हैं वो जिम्नी के प्रोडक्शन के दौरान क्लिक की गई स्पाय इमेज है जिसे देखते ही समझ में आ जाता है कि कंपनी ने इस कार पर बहुत सारा काम कर लिया है। यह फोटो एक ट्विटर हेंडल से ली से ली गई है जिसमें कार बिना किसी केमुफ्लैग स्टीकर के खड़ी है और इस कार का प्रोडक्शन और ट्रायल जारी है। जहां हम उम्मीद लगा रहे थे कि कंपनी टोक्यो मोटर शो में इस कार को शोकेस करेगी, वहीं सुज़ुकी ने इस कार को शोकेस करने के लिए कोई और तारीख चुन रखी है।
सुज़ुकी की नई जिम्नी को आकर्षक बॉक्सी लुक के साथ ही पूराने स्कूल टाइम वाला लुक दिया गया है। कंपनी ने इस कार को इतना बॉक्सी बनाया है कि इसका लुक और भी बेहतर बन गया है। कंपनी ने कार को नाज़ुक बनाने की जगह काफी दमदार बनाया है। जिम्नी में लगी 5-स्टार ग्रिल के साथ सर्कुलर हैडलैंप्स इसे मिनी जी-क्लास का लुक देते हैं जहां कार थोड़ी शालीन दिखाई पड़ती है। कंपनी ने कार में फॉगलैंप से लैस दमदार बंपर लगाया है जिससे बोनट का अंदाज बदल गया है। कंपनी ने जिम्नी में 2 दरवाजों वाला मॉडल ही रखा है और कार में व्हील आर्क्स, साइड स्कर्ट्स के साथ 5 स्पोक ब्लैक अलाय व्हील्स और बॉक्सी ओवीआरएम इसे बेहतरीन लुक देते हैं।
सुज़ुकी जिम्नी के टेलगेट पर स्पेयर व्हील लगाया गया है और पिछले हिस्से में लगी लाइट्स भी अगल तरीके की हैं। कार के केबिन को देख पाना मुश्किल है, ऐसे में माना जा रहा है कि कार का इंटीरियर भी बिल्कुल नए अंदाज का होगा। कार के डैशबोर्ड को नई डिजाइन दी जाएगी और इसमें लगे कंट्रोल डायल और नॉब्स बड़े आकार के होंगे और मॉडर्न क्लासिक लुक वाले भी। टू-पॉट इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ कंपनी कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी बड़े आकार का लगाने वाली है।
जिम्नी में सुज़ुकी का ऑलग्रिप प्रो 4बाय4 सिस्टम लगाया जाएगा जिससे कार की छमता और भी ज्यादा व्यापक हो जाएगी। इसके साथ ही सुज़ुकी जिम्नी में 1-लीटर बूस्टरजैट पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स मुहैया करा सकती है। कंपनी भारत में भी संभवतः जल्द इस कार को लॉन्च करेगी क्योंकि भारत में लगातार पसंद की जा रही एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसूयवी किसी भी ऑटोमोबाइल कंपनी ने अछूती नहीं रही है। फिलहाल कंपनी ने इस कार के लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में इस कार के लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगी।
Created On :   8 Dec 2017 9:36 AM IST