TVS Victor का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कम कीमत में शानदार बाइक

2018 TVS Victor Matte Series Launched; Priced At ₹ 55,890.
TVS Victor का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कम कीमत में शानदार बाइक
TVS Victor का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कम कीमत में शानदार बाइक

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TVS ने भारत में अपनी मैट सीरीज विक्टर का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 55,890 रुपए रखी है और यह दो कलर ब्लू और सिल्वर के साथ आएगी। TVS ने इस नई बाइक में कई नए फीचर्स एड किए हैं और नए कलर के साथ ही विक्टर के मास्क पर क्रोम फिनिश दिया गया है। कंपनी ने बाइक में दो कलर की बीज सीटी भी दी है।  TVS ने भारत में विक्टर को 2016 में दोबारा लॉन्च किया था और उसके बाद से इसे नया और रिफ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें कई नए कलर्स और स्पेशल एडिशन में निकाला है।

 

Image result for 2018 TVS Victor Matte Series

 

TVS ने कीमत कम रखते हुए भी बाइक में कई सारे फीचर्स एड किए हैं जिससे नई विक्टर काफी आकर्षक हो गई है। कंपनी ने बाइक की पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है और नई विक्टर में 109cc का सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व, आयल-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 7500 rpm पर 9 bhp पावर और 6000 rpm पर 9.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है। TVS ने इस बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक से लैस किया है और कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 72km चलाई जा सकती है जो इस सैगमेंट में बाइक्स में काफी अच्छा माइलेज है।

 

 

TVS ने अपनी नई बाइक में डिस्क ब्रेक भी दिया है। इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों को विकल्प मुहैया कराया है जिसमें ब्लैक कलर के साथ पीले ग्राफिक्स और लाल कलर के साथ सुनहरे ग्राफिक्स दिए जाएंगे। गौरतलब है कि 110cc सैगमेंट बाइक में विक्टर काफी मजबूत बाइक है। भारत में इस बाइक का मुकाबला होंडा ड्रीम सीरीज, हीरो पैशन प्रो और ऐसी ही कई बाइक्स से होगा। विक्टर का मुकाबला करने के लिए बजाज ने भी अपनी नई डिस्कवर 110 लॉन्च कर दी है।

 

Created On :   10 Jan 2018 9:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story