Yamaha ने नये कलर के साथ लॉन्च की अपडेटेड FZ-S, जानें बाइक की खूबी

2018 Yamaha FZ-S FI Launched With Rear Disc Brake Priced At rupees 86,042.
Yamaha ने नये कलर के साथ लॉन्च की अपडेटेड FZ-S, जानें बाइक की खूबी
Yamaha ने नये कलर के साथ लॉन्च की अपडेटेड FZ-S, जानें बाइक की खूबी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Yamaha ने भारत में FZ सीरीज के 10 साल पूरे होने की खुशी में अपनी अपडेटेड FZ- S FI बाइक को नई कलर स्कीम, नए बॉडी ग्राफिक्स और विकल्प के तौर पर रियर डिस्क ब्रेक के साथ दोबारा लॉन्च किया है। कंपनी ने 2018 Yamaha FZ- S FI की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 86,042 रुपये रखी है। देश में 150-160 cc सैगमेंट की ये बाइक काफी ज्यादा पसंद की जाती है और अब कंपनी ने इसे नए फीचर्स और नये लुक के साथ लॉन्च किया है। ऐसे में इसका मुकबला सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर एनएस 160 और होंडा सीबी हॉर्नेट 160R जैसी बाइक्स के साथ होगा। यामाहा ने इस बाइक को अब बिल्कुल नए अर्माडा ब्लू पेन्ट से रंगा है।

 

simplezoom-img

 

यामाहा मोटर्स ने 2018 यामाहा एफजैड-एस में 220 mm का हाईड्रोलिक सिंगल रियर डिस्क ब्रेक दिया है और बेहतर कंट्रोल के लिए 282 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। जहां कंपनी ने बाइक में थोड़े कम कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, वहीं 2018 यामाहा FZ-S में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ बिल्कुल नया मिरर डिजाइन दिया है। इस लॉन्च के बारे में यामाहा मोटर्स इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रॉय कुरियन ने बताया कि, “यामाहा की ये बाइक अपनी बेहतरीन राइडिंग क्षमता से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी है। यामाहा ने इस बाइक को बेहतरीन लुक,बेहतरीन इंजन तकनीक, माइलेज और सस्पेंशन दिया और बाइक का अपडेटेड वर्जन लोगों को काफी आकर्षित करेगा।”

 

Image result for 2018 Yamaha FZ-S FI instrument cluster

 

इंजन की बात करें तो यामाहा ने इस बाइक में पुराने मॉडल वाला ही 140cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजैक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8000 rpm पर 13  bhp पावर और 6000 rpm पर 12.8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए यामाहा ने इस बाइक में ब्ल्यू कोर तकनीक दी है। माना जा रहा है कि यामाहा इस बाइक के बाद नई जनरेशन वाली YFZ-R15 को अगले महीने से आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश कर सकती है।
 

 

 

Created On :   14 Jan 2018 10:39 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story