YAMAHA ने लॉन्च की शानदार लुक वाली MT-09 बाइक, जानें कीमत और खासियत

2018 Yamaha MT-09 Launched In India; Priced At ₹ 10.88 Lakh
YAMAHA ने लॉन्च की शानदार लुक वाली MT-09 बाइक, जानें कीमत और खासियत
YAMAHA ने लॉन्च की शानदार लुक वाली MT-09 बाइक, जानें कीमत और खासियत

डिजिटस डेस्क, नई दिल्ली। यामाहा ने भारत में बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली दमदार बाइक MT-09 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 10,88,122 रुपए रखी है। यामाहा ने इस बाइक को नए कलर्स में उतारा है जो इसे फंकी लुक देता है। बाइक 3 कलर्स - ब्ल्यू ग्रे सॉलिड, परपल ब्ल्यू और मैट डार्क ग्रे में उपलब्ध है। कंपनी ने इस बाइक में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स भी किए हैं। यामाहा इस बाइक को भारत में निर्यात करेगी जो पूरी तरह भारत के बाहर बनाई गई है। बता दें कि MT-09 को भारत की कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर बेचा जाएगा। इन सबको हटाकर बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Image result for yamaha new mt 09

 

यामाहा के स्पोर्ट्स बाइक पोर्टफोलियो में कुछ ही बाइक्स हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में यामाहा भारत में और भी कई सारी दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स लॉन्च करेगी। यामाहा MT-09 के लॉन्च पर यामाहा मोटर्स इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रॉय कुरियन ने बताया कि, “यामाहा अपनी बाइक में वो सभी चीज़ें देती है जो एक मोटरसाइकल का शौकीन चाहता है। हमें खुशी है कि दुनिया में सफलता पाने के कुछ समय बाद ही इस बाइक के भारत में लॉन्च किया गया है।”

Related image

यामाहा एमटी-09 में 847cc का 3-सिलेंडर वाला इंजन लगाया है। यह इंजन 10000 rpm पर 113.4 bhp पावर और 8500 rpm पर 87.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन की ताकत को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। यामहा का कहना है कि MT-09 उन लोगों को टार्गेट करके बनाई गई है जो कि 500-600cc की बाइक्स से ज्यादा दमदार बाइक चलाना चाहते हैं। भार में इस बाइक का बेहतर मुकाबला करने के लिए ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS और कावासाकी Z900 जैसी बाइक्स पहले से मौजूद हैं।

Created On :   25 Nov 2017 9:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story