YAMAHA ने इंडिया में लॉन्च की 2018 YZF-R1, जानें कीमत और खासियत

2018 Yamaha YZF-R1 Launched In India; Priced At ₹ 20.73 Lakh.
YAMAHA ने इंडिया में लॉन्च की 2018 YZF-R1, जानें कीमत और खासियत
YAMAHA ने इंडिया में लॉन्च की 2018 YZF-R1, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  यामाहा ने टोक्यो मोटर शो में ग्लोबल डेब्यू करने के कुछ ही समय में अपनी नई और दमदार बाइक YZF-R1 भारत में लॉन्च कर दी है। जापान की बाइक मेकर कंपनी की यह भारत में सबसे महंगी बाइक है और इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 20 लाख 73 हजार रुपए है। यामाहा ने इस बाइक की तकनीक को उन्नत करने के साथ ही इसमें नए फीचर्स एड किए हैं और किसी प्रकार का कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किया है। पुराने मॉडल की तुलना में यह बाइक लगभग समान दिखती है और 2018 मॉडल R1 में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं और यह बाइक भी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) यानी पूरी तरह विदेश में बनी है। कंपनी ने नई बाइक को दो कलर्स - टैक ब्लैक और यामाहा ब्ल्यू में उपलब्ध कराया है।

 2018 YZF-R1 के लिए इमेज परिणाम
बाइक लॉन्च के मौके पर यामाहा इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रॉय कुरिअन ने बताया कि, “नई 2018 यामाहा YZF-R1 भारतीय बाजार में कंपनी के सुपरबाइक सैगमेंट को और भी ज्यादा मजबूती देगी। इस बाइक को यामाहा की रेसिंग मशीन YZR-M1 की तकनीक का वारिस बनाया गया है। इस बाइक के एयरोडायनामिक्स भी काफी ज्यादा नजर में आने वाली चीज है जो इसे माटोजीपी में दौड़ाने के काबिल बनाते हैं। यह तकनीक आजकल मार्केट में कम ही बाइक मेकर कंपनियां अपनी बाइक्स में देती हैं। यामाहा ने देश में अपने सुपरस्पोर्ट सैगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने का प्लान बनाया है और नई YZF-R1 जवान और रफ्तार पसंद लोगों को खासा आकर्षित करने वाली है।”

simplezoom-img

दिखने में यामाहा YZF-R1 कंपनी की M-1 जैसी दिखाई देती है और इसमें कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं दिखता। कंपनी की 2018 मॉडल बाइक में एम-1 से प्रेरित होकर LED डीआरएल और हैडलैंप्स लगाए हैं। यामाहा ने YZF-R1 में समान 998cc का क्रॉस-प्लेन, 4-सिलेंडर और 4-वॉल्व वाला इंजन दिया है। यह इंजन YZR-M1 MotoGP बाइक से लिया गया है और यह 197 bhp पावर जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक का चेसिस भी इसी बाइक से लेकर लगाया है और बाइक के कई और हिस्सों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में क्विक शिफ्ट सिस्टम वाला क्लच दिया गया है और इसका वजन 199 किग्रा है। 

संबंधित इमेज

 

 

Created On :   7 Dec 2017 8:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story