भारत में लॉन्च हुई 2019 Ducati Scrambler रेंज, जानें कीमत 

भारत में लॉन्च हुई 2019 Ducati Scrambler रेंज, जानें कीमत 
भारत में लॉन्च हुई 2019 Ducati Scrambler रेंज, जानें कीमत 
भारत में लॉन्च हुई 2019 Ducati Scrambler रेंज, जानें कीमत 
हाईलाइट
  • 2019 Scrambler रेंज में नए फीचर्स शामिल किए गए हैं
  • Scrambler रेंज में बॉश ड्यूल चैनल कॉर्निंग ABS दिया है
  • Scrambler रेंज में मैकानिकल बदलाव नहीं किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शानदार परफार्मेंस और स्पोर्टी लुक वाली नेक्ड बाइक्स का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ा है। मोटरबाइक कंंपनियां भी युवाओं की पसंद ​को समझते हुए नेक्ड बाइक के नए मॉडल्स लगातार पेश कर रही हैं। हाल ही में इटली की कंपनी Ducati ने अपनी 2019 Ducati Scrambler रेंज की बाइक्स भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने 4 स्क्रैम्बलर बाइक्स को अपडेट के साथ लॉन्च किया है। 

कीमत
बात करें कीमत की तो इनकी भारत में एक्स शोरूम अलग अलग हैं। इनमें Ducati Scrambler Icon की कीमत 7.89 लाख रुपए है। वहीं, Scrambler Full Throttle की कीमत 8.92 लाख रुपए है। इसी तरह Scrambler Cafe Race की कीमत 9.78 लाख और Ducati Scrambler Desert Sled की कीमत 9.93 लाख रुपए रखी गई है। 

फीचर्स
2019 Ducati Scrambler में कंपनी ने नए और अपडेटेड फीचर्स दिए हैं, इनमें नई इसमें LED DRL और LED टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। अपडेटेड स्विचगियर, लाइटर क्लच असेंबली और एक रिवाइज्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें फ्यूल गॉज, गियर इंडीकेटर दिए गए हैं। Ducati ने मोटरसाइकिलों को नई सीट भी मिली है, जो नई सीट मैटेरियल के साथ आती है।

सभी नई Ducati Scrambler बाइक्स बॉश ड्यूल चैनल कॉर्निंग ABS के साथ पेश की गई हैं। इन सभी बदलावों के अलावा 2019 Ducati Scrambler Icon में एटॉमिक टैन्जरीन कलर शामिल किया गया है। इसके अलावा इन बाइक्स में नए मफलर कवर, मशीन-फिनिश्ड एल्युमीनियम बेल्ट कवर और नया एल्युमीनियम टेन-स्पोक कास्ट व्हील्स दिए गए हैं।

इंजन
हालांकि, नई Ducati Scrambler बाइक्स में किसी प्रकार का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। सभी मोटरसाइकिल्स में 803cc L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 73bhp का पावर और 67nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।  

Created On :   27 April 2019 9:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story