भारत में लॉन्च हुई 2019 Ford Endeavour, जानें कीमत

2019 Ford Endeavor launched in India with many changes, learn price
भारत में लॉन्च हुई 2019 Ford Endeavour, जानें कीमत
भारत में लॉन्च हुई 2019 Ford Endeavour, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दमदार इंजन वाली स्टाइलिश एसयूवी कारों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कई कंपनियों ने जहां नई एसयूवी कारों को लॉन्च किया है, तो वहीं कई पॉपुलर एसयूवी को कंपनियों ने नए अंदाज में पेश किया है। हाल ही में Ford ने अपनी प्रीमियम एसयूवी Endeavour का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया। नई फोर्ड एंडेवर में अंदरूनी और बाहरी तौर पर कई सारे बदलाव किए गए हैं। नई Endeavour ग्रे कलर की जगह एक नए डिफ्यूज्ड सिल्वर कलर में भी उपलब्ध होगी। बात करें कीमत की तो 2019 Ford Endeavour की कीमत 28.19 लाख से 32.97 लाख रुपए के बीच है।  

सभी वेरिएंट की कीमत 
2019 Ford Endeavour Titanium वेरियंट, (2.2-लीटर इंजन, मैन्युअल ट्रांसमिशन) की कीमत 28.19 लाख रुपए रखी गई है। वहीं Titanium+ वेरियंट (2.2-लीटर इंजन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) की कीमत 30.60 लाख रुपए व Titanium+ वेरियंट (3.2-लीटर इंजन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) की कीमत 32.97 लाख रुपए रखी गई है।

सुरक्षा
2019 Ford Endeavour में 6-एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं टॉप वेरियंट में 7-एयरबैग्स दिए गए हैं। 

इंजन 
नई Endeavour में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 158 bhp का पावर और 385 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 3.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 197bhp का पावर और 470 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 2.2-लीटर इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। वहीं 3.2-लीटर वाले इंजन में सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 

इनसे मुकाबला
2019 Ford Endeavour का मुकाबला Mahindra Alturas G4, Toyota Fortuner और Skoda Kodiaq जैसी एसयूवी से होगा। 

Created On :   22 Feb 2019 5:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story