वीडियो: गिरगिट की तरह रंग बदलती है Hyundai की ये नई कार

2019 Hyundai Veloster Teased Ahead Of Detroit Motor Show Debut.
वीडियो: गिरगिट की तरह रंग बदलती है Hyundai की ये नई कार
वीडियो: गिरगिट की तरह रंग बदलती है Hyundai की ये नई कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने नए साल की शुरुआत होते ही अपनी नई जनरेशन कार वेलॉस्टर का शानदार वीडियो टीज किया है। डेट्रॉइट में होने वाले नॉर्थ अमेरिका इंटरनेशनल ऑटो शो में इस कार का डेब्यू होना है। डेब्यू से पहले ही कंपनी ने इस कार का वीडियो साझा किया है जिसमें ये कार गिरगिट की तरह रंग बदलती दिखाई दे रही है, बता दें कि यह एलईडी से लदी कार को सिर्फ टीजर वीडियो के लिए तैयार किया गया है। कंपनी इस कार को साधारण बॉडी के साथ लॉन्च करेगी। हुंडई की यह सेकंड जनरेशन कार है और इसे कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ दोबारा पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने कार को पूरी तरह एलईडी लाइट्स से सजा रखा है फिर भी हम पिछली जनरेशन के मुकाबले इस कार में हुए बदलावों की जानकारी आपको बता रहे हैं।

हुंडई 2019 मॉडल वेलॉस्टर के सामने के हिस्से में बड़ी हैक्सागोनल ग्रिल लगाई है और इसके ठीक ऊपर पतले आकार के हैडलैंप्स लगाए गए हैं। कार के हुड को थोड़ा नीचे रखा गया है जिससे कार को शानदार स्लीक लुक मिलने लगा है। कार के पिछले हिस्से की बात करें तो कंपनी ने नई जनरेशन वेलॉस्टर में पिछले मॉडल के मुकाबले और भी आकर्षक डिज़ाइन दी गई है। इसके साथ ही हुंडई ने नई कार में बड़े आकार के टेललैंप्स भी लगाए हैं।

पावर की बात करें तो हुंडई नई जनरेशन वेलॉस्टर को दो तरह के इंजन ऑप्शन्स के साथ बाजार में लॉन्च करेगी। कार में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 159 bhp पावर जनरेट करने वाला है। इसके साथ ही कार में 1.6-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 198 bhp पावर जनरेट करता है। माना जा रहा है कि कार के पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है। डीजल इंजन के साथ कंपनी इस कार को 6-स्पीड मैन्यूअल के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लैस किया जाएगा। 

Created On :   10 Jan 2018 10:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story