2019 Porsche Macan Facelift भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.98 लाख से शुरु

2019 Porsche Macan Facelift Launched in India, know the price
2019 Porsche Macan Facelift भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.98 लाख से शुरु
2019 Porsche Macan Facelift भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.98 लाख से शुरु
हाईलाइट
  • 2019 Macan Facelift को दो वेरियंट में पेश किया गया है
  • Porsche Macan Facelift को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
  • Porsche Macan Facelift स्टैंडर्ड की कीमत 69.98 लाख है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने सोमवार को 2019 Macan Facelift को लॉन्च कर दिया है। नई Macan में हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं, वहीं इसके लुक को पहले से बेहतर किया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी ने दो वेरियंट स्टैंडर्ड Macan और Macan S में पेश किया है। नई मैकेन 4 नए कलर विकल्प के साथ पेश की गई है। इनमें मियामी ब्लू, माम्बा ग्रीन मैटेलिक, डोलोमाइट सिल्वर मैटेलिक और क्रेयॉन कलर शामिल हैं।

कीमत
बात करें कीमत की तो 2019 Porsche Macan Facelift स्टैंडर्ड की कीमत 69.98 लाख और Porsche Macan S की कीमत 85.03 लाख रुपए है। रखी गई है। कितनी खास है ये कार आइए जानते हैं...

एक्सटीरियर और इंटीरियर 
Porsche Macan Facelift का फ्रंट पहले से चौड़ा और स्लीक है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल, स्पोर्टी लुक वाला एयर डैम, नए डिजाइन की एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। बात करें इंटीरियर की तो इसके कैबिन में नया डैशबोर्ड  दिया गया है। इसमें पोर्श कनेक्ट सिस्टम के साथ 10.9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एसयूवी में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

इंजन
बता दें कि Porsche Macan Facelift को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ऐसे में इसमें दो इंजन वेरिएंट भी दिए गए हैं। Macan स्टैंडर्ड में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है। यह इंजन 248ps पावर और 370nm टार्क जनरेट करता है। इसका इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार 12.34 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। स्पीड की बात करें तो यह कार 6.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 229 किमी प्रति घंटा है। 

Macan S 
Macan S में 3.0 लीटर का ट्वीन टर्बो वी6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 354ps की पावर और 480nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन भी 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार 5.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं अधिकतम रफ्तार 254 किमी प्रति घंटा है। यह कार 11.23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

इन कारों से है मुकाबला
भारतीय बाजार में 2019 Porsche Macan का मुकाबला Audi Q5 और Jaguar F-Pace जैसी कारों से होगा।

Created On :   29 July 2019 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story