भारत में लॉन्च हुई 2020 Kawasaki Ninja ZX-6R, जानें फीचर्स

भारत में लॉन्च हुई 2020 Kawasaki Ninja ZX-6R, जानें फीचर्स
भारत में लॉन्च हुई 2020 Kawasaki Ninja ZX-6R, जानें फीचर्स
भारत में लॉन्च हुई 2020 Kawasaki Ninja ZX-6R, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शानदार परपफोर्मेंस वाली सुपरबाइक युवाओं को खासा पसंद आती हैं। स्टाइलिश लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाली इन बाइक्स की बिक्री भी पहले की अपेक्षा काफी बढ़ी है। यही कारण भी है कि भारत में विभिन्न कंपनियां अपनी नई सुपरबाइक पेश कर रही हैं। फिलहाल Kawasaki ने अपनी 2020 Kawasaki Ninja ZX-6R भारत में लॉन्च कर दी है। 

यह बाइक एक कलर ऑप्शन में उपब्ध है। इस सुपरस्पोर्ट बाइक की कीमत 10.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम इंडिया) रखी गई है। इस बाइक की डिलीवरी फरवरी 2019 से शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने नई Kawasaki ZX-6R के प्री-ऑर्डर्स अक्टूबर 2018 से ही लेने शुरू कर दिए थे।

इंजन
2020 Kawasaki Ninja ZX-6R में 636cc, इन-लाइन 4-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,500 rpm पर 130 bhp का पावर और 11,500 rpm पर 70.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आता है।

फीचर्स
इस बाइक को भारत में ही असेंबल किया गया है। इसे लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स से लैस किया है, इसमें कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), दो पावर मोड्स, एबीएस और कावासाकी क्विक शिफ्टर (KQS) जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। नई Ninja ZX-6R में ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी टेल लाइट दी गई है। इसमें एक एनालॉग टेकोमीटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस सिंगल सीटर बाइक में साइड माउंटेड एग्जॉस्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें गियर पॉजिशन इंडीकेटर और मल्टी-फंक्शन LCD स्क्रीन भी दी गई है। 

वीलबेस
कंपनी ने इस बाइक को ऐल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार किया है। इसका वजन 196 किलोग्राम है।इसकी लंबाई 2,025 mm, चौड़ाई 710 mm और ऊंचाई 1,100 mm है। वहीं इसका वीलबेस 1,400 mm और सीट हाइट 830 mm है। इस बाइक में 17-लीटर कपैसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है। 

India Kawasaki Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर युकाता यमाशसिता ने कहा, "हमें खुशी है कि हमने Ninja ZX-6R को पेश किया है, जिसने WorldSSP रेसिंग प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसमें न केवल पोल की अच्छी संख्या थी, बल्कि पिछले चार वर्षों में दो बार चैम्पियनशिप जीती। जबकि निंजा ZX-6R विभिन्न अंतरराष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, हमें यकीन है कि भारत में हमारे ग्राहक इस सुपरस्पोर्ट बाइक की राइडिंग का आनंद लेंगे। प्री-बुकिंग की घोषणा के बाद हमें उत्कृष्ट बुकिंग के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम भारतीय बाजार में अपने निंजा ZX-6R के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त और सकारात्मक हैं।"
 

Created On :   16 Jan 2019 1:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story