2021 मारुति सुजुकी सेलेरियो भारत में 10 नवंबर को होगी लॉन्च, शुरू हुई बुकिंग
- 10 नवंबर को भारतीय कार बाजार में होगी लॉन्च
- यह सबसे अधिक माइलेज वाली कार बन सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की हैचबैक कार सेलेरियो काफी पॉपुलर है। वहीं अब कंपनी इस कार को एक नए अवतार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है, रिपोर्ट के अनुसार नई पीढ़ी की इस हैचबैक कार को आधिकारिक तौर पर 10 नवंबर को भारतीय कार बाजार में उतारा जाएगा।
कंपनी ने हाल ही में नई सेलेरियो के लिए बुकिंग शुरू की है, इसके लिए 11,000 रुपए की राशि तय की गई है। इस कार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक कर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कितनी खास होगी यह कार...
लगातार दूसरे दिन मिली बड़ी राहत, केंद्र ने भी घटाया वैट, लेकिन मप्र में अब भी सबसे महंगा ईंधन
नई सेलेरियो
मारुति की नई सेलेरियो में काफी सारे अपडेट किए गए हैं। इसमें अंदरूनी और बाहरी तौर पर कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में नई फ्रंट ग्रिल, बोल्डर कैरेक्टर लाइन के देखने को मिलेगी। वहीं इसके कैबिन में डैशबोर्ड लेआउट पहले की तुलना में अब ज्यादा मार्डन हो गया है। यही नहीं इसमें कई नए फीचर्स को भी एड किया गया है और माइलेज भी पहले से अधिक होगा।
Hero Xpulse 2004V का वीडियो टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी लॉन्च
इंजन और पावर
नई सेलेरियो में K10C इंजन मिलेगा, जो कि प्रति सिलेंडर दो ईंधन इंजेक्टर के साथ डुअलजेट तकनीक के साथ आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस इंजन के साथ यह देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन सकती है।
Created On :   4 Nov 2021 1:13 PM IST