क्यों? Toyota Fortuner है SUV की दुनिया का बेताज बादशाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारी लोकप्रियता वाली Toyota Fortuner इंडिया में अपनी सेकंड जेनेरेशन में है। इंडिया में सबसे प्रचलित Toyota गाड़ियों में लोकप्रियता में ये सिर्फ Innova Crysta से पीछे है। Fortuner ने नियमित रूप से Etios Sedan को आउटसेल किया है। हर महीने Toyota 2,000 से ज्यादा Fortuner बेचती है जो की लग्जरी SUV सेगमेंट में आसानी से सुनने में नहीं आता। तो क्या बनाता है Toyota Fortuner को इंडिया में इतना बड़ा ब्लॉकबस्टर, आइये बताते हैं आपको।
भरोसेमंद, ताकतवर, और फ्यूल एफिशिएंट डीजल इंजन
लेटेस्ट जेनेरेशन Toyota Fortuner को इसकी पॉवर मिलती है नयी GD-Series के इंजन से। नयी SUV को फायदा होता है कंपनी के एसोसिएटेड ESTEC (इकॉनमी विद सुपीरियर थर्मल एफिशिएन्ट कम्बस्शन) टेक्नोलॉजी से। इसकी वजह से भारी भरकम Fortuner को फ्यूल एफिशिएन्सी और परफॉरमेंस का एक बढ़िया तालमेल मिलता है। Toyota के अनुसार, 2.8 लीटर इंजन अब तक का सबसे थर्मली एफिशिएंट मोटर है। Fortuner का 2.8 लीटर इंजन 174.5 बीएचपी की पीक पॉवर और 420 एनएम का पीक टार्क प्रोड्यूस करता है। ये Fortuner की लोकप्रियता के सबसे बड़े कारणों में से एक है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4×4
नयी Fortuner कई वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है। इनमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4×4 वेरिएन्ट्स भी शामिल हैं। इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी Ford Endeavor से इतर, Fortuner एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी ऑफर करती है। इतने वेरिएन्ट्स के ऑफर पर होते हुए, हर किस्म के कार खरीददार की पसंद के लिए एक मॉडल है। हाई रिफाइनमेंट के साथ आरामदायक ड्राइव ढूँढ़ने वाले खरीददार पेट्रोल मॉडल चुन सकते हैं। दूसरी ओर, जिन्हें चाहिए एक आरामदायक पर पर्याप्त रूप से सक्षम ऑफ-रोडर, वो चुन सकते हैं डीजल 4×4 मॉडल।
मेंटेन करने में आसानी
Fortuner की लोकप्रियता का एक और बड़ा कारण ये है की इसे मेन्टेन करना काफी आसान है। जैसा की हर Toyota प्रोडक्ट में होता है, Fortuner डिमांड करती है लो-मेंटेनेंस और इसे फायदा होता है कंपनी के स्पेयर और सर्विसेज के लो-कास्ट से। Fortuner के सर्विस इंटरवल भी काफी लम्बे होते हैं। पार्ट्स की क्वालिटी है बेहतरीन और कार को शायद ही कभी कोई परेशानी होती है। इसके इलावा, Fortuner को फायदा होता है एक शानदार सर्विस नेटवर्क का जो देश के सभी शहरों में फैले हैं। और, इस कंपनी को जाना जाता है हाई कस्टमर सैटिस्फैक्शन देने के लिए। इस SUV का बेहद भरोसेमंद स्वभाव और साथ ही बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस Fortuner को बनाती है कईयों की पसंद।
ब्रांड इमेज
इन सब चीजों की बदौलत Fortuner इंडिया में एक लगभग पूजा जाने वाला ब्रांड बन चुकी है। हैरानी की बात नहीं है की सेकंड-जेनेरेशन Fortuner बनने जा रही है अपने पिछले संस्करण – जो की काफी सस्ती थी और जिसे नयी Ford Endeavor जैसे शानदार मॉडल्स से कोई प्रतिद्वंद्विता भी नहीं मिली। लिहाजा, Fortuner कई प्रीमियम कार खरीददारों की पहली पसंद बन चुकी है।
रीसेल वैल्यू
साल दर साल Fortuner की कीमत जरूर बढ़ी है पर इसकी हाई रीसेल वैल्यू से आप अपने प्रीमियम का कुछ हिस्सा रिकवर कर पाते हैं। Fortuner इंडिया में उन चंद कारों में थी जिन्हें एक साल के इस्तेमाल के बाद भी अपनी वैल्यू में काफी मामूली सी गिरावट देखनी पड़ी।
खबरों के मुताबिक Fortuner की वैल्यू 3 साल के इस्तेमाल के बाद भी ओरिजिनल वैल्यू के 85% से ज्यादा नहीं गिरती। एक नयी Fortuner की कीमत 26 लाख रुपये से 31 लाख के बीच होती है। 1-2 साल पुरानी Fortuner आपको आसानी से यूज्ड मार्केट में अपनी शुरुआती वैल्यू के 90% पर मिल जाएगी। है न कमाल?
Created On :   1 March 2018 11:48 AM IST