वो 5 वजह जिनकी वजह से इंडिया में लोग नहीं पहनते Seatbelt
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया के लोगों को ड्राईवर सीट पर सीटबेल्ट पहनाने के लिए सरकार को कानून बनाने की जरुरत पड़ी और को-पैसेंजर और पीछे बैठे लोग तो मुश्किल से सीटबेल्ट पहनते हैं। कुछ दिनों पहले इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने एक सर्वे कराया था की आखिर इंडिया के लोग सीटबेल्ट क्यूं नहीं पहनते। सर्वे में जो बातें सामने आईं वो चौकाने वाली थीं। हम आपको उनमें से 5 ऐसे कारण बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों इंडिया में लोग सीट बेल्ट नहीं पहनते।
1. कोई कानून नहीं: इंडिया में ऐसा कोई कानून नहीं जो ये बात को अनिवार्य करती है की ड्राईवर के अलावा कार के दूसरे पैसेंजर सीटबेल्ट पहनें। चूँकि ट्रैफिक पुलिस ऐसे कार्स जिनके पैसेंजर ने सीटबेल्ट नहीं पहन रखा, को रोक नहीं सकती और उनपर जुर्माना नहीं लगा सकती, लोग सीटबेल्ट पहनते ही नहीं। इस सर्वे में 45% लोगों का ऐसा ही मानना था।
2. इमेज: बहुत सारे इंडियन लोगों की मानें तो सीटबेल्ट पहनना कोई मर्दानगी भरा काम नहीं। उन्हें ऐसा भी लगता है की उनके पहचान के ऐसे लोग जो सीटबेल्ट पहनते हैं वो कोमल होते हैं। सर्वे में भाग लेने वाले लगभग 40% लोगों का कहना था की वो इसी कारण के चलते सीटबेल्ट नहीं पहनते।
3. अपर्याप्त बचाव जागरुकता : इस सर्वे में भाग लेने वाले 34% लोग इस बात में भरोसा नहीं करते की चोट से बचने के लिए पीछे में बैठे लोगों का सीटबेल्ट पहनना जरूरी है। उन्हें लगा की रियर सीटबेल्ट उन्हें चोटों से नहीं बचाएगी क्योंकि उन्हें ये नहीं पता की सीटबेल्ट काम कैसे करते हैं।
4. लाइफस्टाइल या उम्र : आमतौर पर जवान लोगों ने कहा की वो सीटबेल्ट पहनने की परवाह नहीं करते। अविवाहित लोगों में से 80% सीटबेल्ट नहीं पहनते, वहीं बिना बच्चों वाले विवाहित लोगों में से 66% ऐसा काम करते हैं, वहीं सिर्फ 50% ऐसे लोग जो विवाहित हैं और उनके बच्चे भी हैं, सीटबेल्ट पहनते हैं।
5. कपडे : सर्वे के 32% लोगों का कहना था की सीटबेल्ट से उनके कपड़े सिकुड़ जाते हैं, और ये मुख्य कारण है की वो सीटबेल्ट नहीं पहनते।
ये सच है की सीटबेल्ट से कपड़े सिकुड़ जाते हैं, लेकिन उससे बड़ी सच्चाई ये है कि आपकी जिन्दगी आपके कपड़ों से ज्यादा जरूरी है और एक्सीडेंट कभी भी हो सकते हैं। इसलिए, पीछे की सीट्स में भी सीटबेल्ट पहनना काफी ज़रूरी है।
Created On :   27 Dec 2017 10:06 AM IST