साल 2018 में आएंगी ये 6 नई कॉम्पैक्ट SUV's
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2017 में तेजी से बढ़ रहे 4-मीटर से छोटे एसयूवी सेगेमेंट में कुछ नए और दमदार लॉन्च देखने को मिले। लेकिन अभी भी बहुत कुछ लॉन्च होना बाकी है। कार निर्माता कंपनियां लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं। कंपनियां लगातार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट करने में जुटी हैं। आने वाले साल में कंपनी या तो अपने कार की नई जनरेशन पेश करेगी या फिर नये मॉडल पेश करेगी। साल 2018 में काफी कुछ और लॉन्च होना बाकी है। ये हैं 6 ऐसे नए कॉम्पैक्ट एसयूवी जो अगले साले लॉन्च होंगे।
Tata Q501
संभावित लॉन्च: 2018 के मध्य में
इसका कोडनाम Q501 है और Tata के ये नयी एसयूवी मार्केट में Mahindra XUV 500 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। ये गाड़ी मार्केट में लॉन्च होने वाली ऐसी पहली गाड़ी होगी जो Tata-JLR पार्टनरशिप के तहत विकसित की गयी है। ये कार इंडिया में Discovery Sport के बॉडी के साथ टेस्टिंग करते हुए देखी गयी है। Q501 में वही LR550 प्लेटफार्म इस्तेमाल होगा जो Discovery Sport में इस्तेमाल होता है। इस एसयूवी में Discovery Sport के कुछ एसयूवी तत्त्व भी होंगे। इसमें Fiat से लिया गया एक 2.0-लीटर Multijet डीजल इंजन लगा होगा जो इंडिया में Jeep Compass में भी लगा है।
Mahindra S201
संभावित लॉन्च: अक्टूबर 2018
Mahindra इंडियन मार्केट के लिए एक बिलकुल नए 4-मीटर से छोटे एसयूवी पर काम कर रही है। जब इंडियन निर्माता ने SsangYong ब्रांड को इंडिया से हटाने का फैसला किया था तब बहुप्रतीक्षित Tivoli को भी कैंसिल कर दिया गया था लेकिन अब Mahindra एक कार के ऊपर काम कर रही है जो बाजार में Maruti Vitara Brezza और Ford EcoSport जैसी कार्स को टक्कर देगी। Tivoli के इस बेहद मॉडिफाइड वर्जन में मोनोकॉक बॉडी लगी होगी। इसमें Mahindra और SsangYong के द्वारा मिलकर बनाया जा रहा 1.2-लीटर 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और नया 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर डीजल इंजन लगा होगा।
Nissan Kicks
संभावित लॉन्च: 2018 के अंत में
Nissan इंडियन मार्केट के लिए एक नए मॉडल Kicks पर काम कर रही है Kicks उसी B0 प्लेटफार्म पर आधारित होगी जिसपर Renault Captur और Duster का बेस बना है। Kicks भी Captur के जैसे ही एक अर्बन एसयूवी है लेकिन मार्केट में इसका दाम कम होगा।
फिलहाल Kicks के इंजन डिटेल्स के ऊपर कोई खबर नहीं है। जापानी कार-निर्माता शायद वही 1.5-लीटर K9K डीजल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेंगे जो इंडिया में Captur और Duster में लगा होता है। उम्मीद है ये गाड़ी 2018 Auto Expo में प्रदर्शित की जाएगी और साल के अंत में लॉन्च की जाएगी।
Hyundai Creta
संभावित लॉन्च: 2018 के शुरुआत में
लॉन्च के बाद से ही Hyundai की Creta इंडिया के टॉप-सेलिंग कार्स में से एक है। जल्द ही Hyundai इस गाड़ी को अपडेट करेगी ताकि ये मार्केट में फ्रेश रहे और इंडियन मार्केट के लिए टेस्ट करते हुए इसे पहले ही स्पाई किया जा चुका है। Creta के बाहर में नयी ग्रिल और थोड़े से रीडिजाईन किये गए हेडलैंप के साथ छोटे मोटे अपडेट होंगे। गाड़ी को एक फ्रेश लुक देने के लिए स्क्फ प्लेट को भी बदला गया है। कम क्रोम के साथ 2017 Creta ज्यादा मैसकुलीन नजर आती है लेकिन हम इस बात की पक्की खबर नहीं की इंडिया में लॉन्च किया जा रहा वर्जन ब्राज़ील के मॉडल जैसा ही होगा। फिलहाल जो क्रेटा सड़कों पर है उसमें ढेर सारे फ़ीचर्स हैं नए मॉडल में कॉर्नरिंग लाइट्स, स्टेबिलिटी कण्ट्रोल cornering lights, stability control, और TPMS जैसे फ़ीचर्स जोड़े जायेंगे, इंजन वही रहेगा। पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों के साथ 1.6-लीटर और 1.4-लीटर इंजन का आप्शन रहेगा।
Maruti Brezza petrol
संभावित लॉन्च: 2018 के शुरुआत में
Brezza इंडिया में हाईएस्ट सेलिंग 4-मीटर से छोटी एसयूवी है और Maruti के पास इस गाड़ी के लिए एक लम्बा वेटिंग पीरियड है। Brezza सिर्फ डीजल वैरिएंट में लॉन्च की गयी थी और Maruti ने इच्छा ज़ाहिर की थी की वो भविष्य में Brezza का पेट्रोल वैरिएंट लॉन्च करेंगे। Maruti Vitara Brezza पेट्रोल पर अभी काम चल रहा है और उम्मीद है Auto Expo 2018 में एसयूवी प्रदर्शित की जाएगी। इस कार में वही 1.0-लीटर 3-सिलिंडर Boosterjet इंजन लगा है जो फिलहाल Baleno RS में है लेकिन पॉवर आउटपुट को शायद री-ट्यून किया जाएगा। Maruti Brezza का एक आटोमेटिक AMT वर्शन भी लॉन्च करने की तैयारी में है क्यूंकि फिलहाल इसका सिर्फ मैन्युअल वर्जन उपलब्ध है।
Tata Nexon automatic
संभावित लॉन्च: 2018 के शुरुआत में
Nexon Tata Motors के लिए एक सफल प्रोडक्ट सिद्ध हुआ। लेकिन, Tata अभी तक इस मॉडल का आटोमेटिक संस्करण लेकर बाज़ार में नहीं आई है। हाल ही में, Nexon AMT Tata के एक डीलरशिप पर देखी गयी थी और इसका लॉन्च अब बस होने ही वाला है। फिलहाल Nexon 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल संस्करण में उपलब्ध है। उम्मीद है की AMT के आप्शन में 6-स्पीड AMT यूनिट दी जाएगी और उम्मीद है ये दोनों इंजन आप्शन में उपलब्ध होगा।
Created On :   18 Dec 2017 11:51 AM IST