सर्किट ने खरीदी Ducati Monster 797, जानें क्या है बाइक की कीमत

सर्किट ने खरीदी Ducati Monster 797, जानें क्या है बाइक की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बाइक्स पसंद करने वाले स्टार्स की संख्या बढ़ती जा रही है और बात अगर डुकाटी की हो तो फिर मामला और भी तेज रफ्तार हो जाता है। इटली की बाइक मेकर कंपनी डुकाटी को खरीदने वाले हालिया अभिनेता अरशद वारसी बने हैं जिन्होंने बिल्कुल नई डुकाटी मॉन्स्टर 797 बाइक को अपने गैराज का हिस्सा बनाया है। भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 8.12 लाख रुपये है और अरशद ने जो बाइक खरीदी है वो मॉन्स्टर 797 का डार्क एडिशन है। मुंबई के डुकाटी डीलर डुकाटी इन्फिनिटी ने मुन्नाभाई के सर्किट के साथ अपनी फोटो साझा की है। बता दें कि गोलमाल में अरशद के साथी कलाकार कुनाल खेमू ने भी हाल ही में डुकाटी की स्क्रैंबलर मोटरसाइकल खरीदी है।

डुकाटी इंडिया के बाइक लाइनअप की मॉन्स्टर सीरीज में 797 एंट्री-लेवल बाइक है और कंपनी ने इसे शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया है। बाइक में 803cc का डेस्मोड्यू एल-ट्विन इंजन लगाया है जो 8250 rpm पर 74 bhp पावर और 5750 rpm पर 67 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक में एल्युमीनियम ट्विन साइडेड स्विंगआर्म के साथ अगले हिस्से में कायाबा यूएसडी फोर्क और पिछले हिस्से में सैश प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। इसके साथ ही डुकाटी मॉन्स्टर 797 में डुअल ब्रेम्बो फोर-पॉट क्लिपर ब्रेकिंग दी गई है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 बाइक साधारण फीचर्स के साथ आती है और बाकी मॉडल्स जैसे इसमें फैंसी राइडर असिस्टेंस सिस्टम नहीं दिया गया है लेकिन बाइक में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है। कंपनी ने इस बाइक को 3 रंगो - डुकाटी रैड, स्टार व्हाइट सिल्क और डार्क स्टेल्थ में उपलब्ध कराया है। भारत में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी Z900 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल जैसी बाइक्स से होने वाला है। अरशद वारसी की यह पहली महंगी बाइक नहीं, इससे पहले भी उन्होंने मर्सडीज-बैंज GLE SUV, हार्ले-डेविडसन डायना सॉफटेल और रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल खरीद रखी है।

 

Created On :   13 April 2018 9:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story