तैमूर के फूफा जी ने खरीदी Ducati Scrambler, जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कुनाल खेमू ने हाल ही में अपने आप को एक बेहतरीन बाइक गिफ्ट की है। बिल्कुल नई डुकाटी स्क्रैंबलर के साथ कुनाल की फाटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। गो गोआ गॉन और गोलमाल सीरीज में अभिनय करने वाले कुनाल खेमू ने हाल में अपनी बिल्कुल नई बाइक डुकाटी स्क्रैंबलर के आइकन वेरिएंट की डिलिवरी ली है जिसकी फोटो को डुकाटी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किया है। कुनाल का बाइक्स के प्रति प्यार आज का नहीं पुराना है, तभी उनके कलेक्शन में पहले से हार्ले-डेविडसन आयरन 883 शामिल है। कुनाल खेमू ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर बाइक की सवारी करते हुए फोटो शेयर की है।
नई डुकाटी स्क्रैंबलर निओ-रेट्रो मोटरसाइकल है जिसे 1970 के दशक में अमेरिकी बाजार में बिकने वाली आईकॉनिक स्क्रैंबलर जैसा बनाया गया है। डुकाटी स्क्रैंबलर आइकन भारत में कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकल है जिसके लाल रंग के मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये रखी गई है। कुनाल खेमू ने जो बाइक खरीदी है वो पीले और सिल्वर कलर की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.33 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक में 803cc का डेस्मोड्रोमिक L-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो 73 bhp पावर और 67 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
डुकाटी ने इस बाइक में बेहतरीन स्टाइल और लुक देने के साथ इसे हाईटेक फीचर्स से भी लैस किया है। स्क्रैंबलर में गोलाकार हैडलैंप के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, सिंगल-पॉड एलईडी इंस्ट्रुमेंट पैनल के साथ रीड आउट स्पीडोमीटर, टैकोमीटर और सर्विस इंटरवल के साथ बहुत कुछ दिया गया है। कंपनी ने बाइक के अगले हिस्से में कायाबा फोर्क्स और पिछले हिस्से में कायाबा शॉक सस्पेंशन लगाए हैं जो प्रीलोड और रीबाउंड अडजस्मेंट फीचस के साथ आते हैं।
Created On :   1 April 2018 8:43 AM IST