किम शर्मा पर लगा Range Rover हत्याने का आरोप, पुलिस के पास पहुंचा असली मालिक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा, जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें में अभिनय किया था। उन्हीं किम शर्मा को अक्सर देखा गया है एक सफेद Range Rover का इस्तेमाल करते। लेकिन, राजस्थान के एक व्यापारी दिलीप कुमार ने आरोप लगाया है की ये लक्जरी SUV वास्तव में उनकी है और किम ने इसे अवैध रूप से अपने पास रखा है। कुमार का ये भी कहना है की कई बार अनुरोध के बाद भी किम ने ये SUV लौटाने से इनकार कर दिया है। दिलीप ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करायी है।
दूसरी ओर, किम शर्मा का कहना है की ये Range Rover SUV उन्हें उनके पूर्व पति अली पुन्जानी ने तोहफे में दी है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कुमार अक्सर मुंबई आया करते थे और उन्होंने अपनी गाड़ी पुन्जानी के खार वाले घर में पार्क की थी। लेकिन, उनकी अनुपस्थिति में किम ने इस लग्जरी SUV का इस्तेमाल शुरू कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, कुमार ने पिछले साल सितंबर में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करायी थी। हालांकि उस रिपोर्ट में किम की जगह अली पुन्जानी का नाम था। अब कहा जा रहा है की कुमार ने किम के खिलाफ एक ताजा शिकायत दर्ज करायी है। खबरों के मुताबिक, “जब शिकायत सितंबर 2017 में दर्ज करायी गयी थी तो उसमें किम शर्मा की जगह उनके पूर्व पति अली पुन्जानी का नाम गलती से आरोपी के रूप में लिखा गया था। खबरों के अनुसार कुमार लगातार पुलिस के पास आरोपी का नाम किम से बदलवाने के लिए जाते रहे हैं। सोमवार को उन्होंने एक अधिकारिक शिकायत लिखवाकर इसकी मांग की है और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ भी शिकायत की है।” कुमार ने कहा की अपनी पिछली शिकायत में ये गलती वो नहीं देख सके थे क्योंकि उन्हें मराठी पढ़नी और समझनी नहीं आती।
पिछले साल किम अली पुन्जानी से अलग होने के कारण चर्चा में थीं। कहा गया था की किम बॉलीवुड में लौटना चाहती हैं और उन्होंने मुफ्त में एक प्रोजेक्ट भी साइन किया है। 2017 में किम ने अपनी माली हालत खराब होने की अफवाहों पर भी बयान दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था: “बिना किसी बात इतनी बातें हो रही हैं, मुझे तो समझ ही नहीं आ रहे ये तमाम तरह के एंगल और ग्राउंड-ब्रेकिंग डिटेल्स जिनके बारे में सबको इतना कुछ पता है।” जिन्दगी रॉक्स की ये अभिनेत्री फिर से Range Rover SUV के अवैध पजेशन के लिए खबरों में है। Land Rover Range Rover SUV का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है और ये गाड़ी परफॉरमेंस और लग्जरी का शानदार मिक्स है।
Created On :   7 April 2018 11:24 AM IST