Mercedes ने शुरू किया A-Class का प्रोडक्शन, जानें कितनी खास है कार

Ahead debut The Mercedes-Benz 2018 A-Class Production Starts.
Mercedes ने शुरू किया A-Class का प्रोडक्शन, जानें कितनी खास है कार
Mercedes ने शुरू किया A-Class का प्रोडक्शन, जानें कितनी खास है कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजिंग मोटर शो में आधिकारिक डेब्यू से पहले ही मर्सडीज-बैंज ने अपनी बिल्कुल नई कार मर्सडीज-बैंज ए-क्लास की नई जनरेशन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने जर्मनी स्थित स्टटगर्ट प्लांट में शुरू किया। इस सीरियल प्रोडक्शन को शुरू मर्सडीज-बैंज के प्रोडक्शन और सप्लाई चेन की डिविजनल बोर्ड के मेंबर मार्कस शाफर ने असेंबली लाइन में उत्पादन वाले पहले मॉडल को चलाया है। जर्मनी की कार कंपनी मर्सडीज नई जनरेशन ए-क्लास को तीन महद्वीपों के 5 प्लांट में बनाने वाली है। यह चौथी जनरेशन की कॉम्पैक्ट कार होगी जो अपने पिछले मॉडल को मार्केट से हटाएगी जिसका उत्पादन 2012 में शुरू किया गया था। कंपनी भारत में नई ए-क्लास को 2019 में कभी लॉन्च कर सकती है।
 

Related image

 

मर्सडीज-बैंज ने इस कार को पहली बार इस साल की शुरुआत में संपन्न हुए जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया था और कार आधिकारिक रूप से मई 2018 में लॉन्च करने वाली है। कार में हुए बदलावों की बात करें तो कंपनी ने बिल्कुल नया मल्टीमीडिया सिस्टम एमबक्स - मर्सडीज-बैंज यूजर एक्सपीरियंस लगाया गया है जो “हे मर्सडीज” बोलने पर शुरू हो जाता है। मर्सडीज ने नई जनरेशन ए-क्लास में शोल्डर रूम, एलबो रूप और हैडरूम काफी बेहतर दिया है और रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में कार को लंबे व्हीलबेस के साथ उतारा जाएगा, वहीं बाकी देशों में यह कार सामान्य आकार की बेची जाएंगी। कंपनी ने कार में एस-क्लास से लिया गया लेटेस्ट ड्राइविंग असिस्टेंस दिया गया है जो कोऑपरेटिव ड्राइव सपोर्ट सिस्टम से लैस है।
 

Related image

 

फीचर्स की बात की जाए तो मर्सडीज-बैंज ए-क्लास हैचबैक में कंपनी की सिग्नेचर डायमंड डिजाइन की ग्रिल लगाई है जो एलईडी हैडलैंप्स और एलईडी डीआरएल के साथ आता है। कंपनी ने कार में 5-स्पोक अलॉय व्हील्स लगाए हैं और ओवीआरएम एलईडी टर्न सिग्नल लाइट से लैस है। मर्सडीज ने ए-क्लास में 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया है जो कंपनी की बाकी हैचबैक मॉडल्स में दिया जा रहा है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है।

Created On :   25 April 2018 10:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story