जल्द लॉन्च होगी HYUNDAI SANTRO, टेस्टिंग के वक्त फिर हुई स्पॉट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई की बिल्कुल नई सेंट्रो जिसे कंपनी ने AH2 कोडनेम दिया है, हाल ही में पुणे के नजदीक एक बार फिर देखी गई है। हालांकि इस बार भी कंपनी ने इस कार को पूरी तरह स्टीकर्स से ढक कर इसे टेस्टिंग के लिए भेजा था, लेकिन फिर भी कुछ बदलावों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं। हमें बताया गया है कि हुंडई नई जनरेशन सेंट्रो को इसी साल त्योहारों के सीजन में इंडिया में लॉन्च करेगी, लेकिन इस बार हैचबैक को भारत में किसी और नाम से पेश किया जाएगा। जहां अबतक हमारे पास इस कार की ज्यादा जानकारी नहीं है, अनुमानित है कि कार का केबिन बेहतर होगा और कार को नए इंजन से भी लैस किया जाएगा। हुंडई ने 16 साल शानदार प्रदर्शन के बाद इस कार को भारतीय बाजार से 2016 में हटा लिया था।
इंटरनेट पर मिली स्पाय फोटो में कार को पहली नजर देखने पर इसमें कुछ हुंडई की ग्रैंड i10 की झलक दिख रही है। इसका मतलब ये हुआ कि नई सेंट्रो का डिजाइन और स्टाइलिंग कंपनी की बाकी कारों से लिया गया है। इसके अलावा कार को पुराना वाला लुक ज्यादा दिया गया है, इसकी विंडो भी काफी बड़े आकार की हैं जिससे साबित होता है कि इस कार के केबिन में कंपनी ने काफी स्पेस दिया है। स्पाय शॉट में दिखी कार में स्टील व्हील्स दिखाई दे रहे हैं, हो सकता है ये कार का बेस वेरिएंट हो और कंपनी इस कार के टॉप मॉडल्स के साथ अलॉय व्हील्स भी मुहैया कराए।
कार के केबिन को काफी एडवांस तरीके का बनाया जाएगा और टॉप मॉडल में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है। 2018 हुंडई सेंट्रो में पावर की बात करें तो कंपनी इस कार को 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में पेश कर सकती है। इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस करने वाली है और माना जा रहा है कि भारत में एंट्री-लेवल ऑटोमैटिक कारों को देखते हुए कंपनी इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। अनुमानित कीमत की बात करें तो कंपनी इस कार को 3.5 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
इमेज सोर्स : पावर ड्रिफ्ट
Created On :   18 April 2018 9:31 AM IST