कैसी दिखेगी और कब लॉन्च होगी Maruti Suzuki Ertiga MPV, जानें सबकुछ

All-new Maruti Suzuki Ertiga MPV: What it’ll look like + launch details.
कैसी दिखेगी और कब लॉन्च होगी Maruti Suzuki Ertiga MPV, जानें सबकुछ
कैसी दिखेगी और कब लॉन्च होगी Maruti Suzuki Ertiga MPV, जानें सबकुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई Maruti Ertiga के आधिकारिक प्रदर्शन में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ये MPV 2018 Indonesia Motor Show में 19 अप्रैल को पेश की जाएगी। इस बिल्कुल नयी MPV का एक रेंडर जो इंटरनेट पर चल रहे हाल के स्पाईशॉट्स पर आधारित है। जैसा की आप रेंडर में देख सकते हैं, नयी Ertiga नए Swift और Dzire मॉडल्स के साथ HEARTECT प्लेटफार्म शेयर करने के बावजूद उनसे थोड़ी अलग होगी।

HEARTECT प्लेटफार्म का हाई-टेनसाइल और हल्का स्टील इस बात जो सुनिश्चित करेगा की नयी Ertiga अभी वाले मॉडल के मुकाबले हल्की लेकिन मजबूत होगी। इसके चलते कार का माइलेज बेहतर होगा और परफॉरमेंस भी सुधरेगा। मैकेनिक्स की बात करें तो नए Ertiga में ढेर सारे बदलाव हैं। इसके पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही नए यूनिट्स हैं और अभी वाले 1.4 लीटर K-Series पेट्रोल और 1.3-लीटर Fiat Multijet डीजल मोटर को कैरी ओवर नहीं किया जाएगा।

 

 

नया पेट्रोल मोटर M15A 1.5-लीटर 4 सिलिंडर यूनिट हो सकता है जो इंटरनेशनल S-Cross में भी है। इस इंजन का आउटपुट 108 बीएचपी-140 एनएम है, वहीं इंटरनेशनल S-Cross में इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का ऑप्शन रहता है। हो सकता है नयी Ertiga में छोटे बदलावों के बाद यही इंजन ऑफर हो।

इसका डीजल मोटर एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट होगा जो Suzuki द्वारा विकसित किया गया है। इसके डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आये हैं और इस बात की भी पुख्ता जानकारी नहीं है की क्या नयी Ertiga में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा या नहीं। वहीं नयी Ertiga पिछले मॉडल से थोड़ी बड़ी होगी और इसमें 7-सीट लेआउट अभी भी उपलब्ध होगा।

इसके बड़े डायमेंशन के चलते नए MPV के अंदर स्पेस बढेगा जो कस्टमर्स जरूर पसंद करेंगे। नयी MPV अपना इंटीरियर डिजाइन नए Dzire से लेगी, जिसमें फाल्स वुड इंसर्ट और सेंटर कंसोल पर SmartPlay इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा। उम्मीद है Maruti नयी Ertiga को इंडिया में त्योहार के मौसम के आसपास लॉन्च करेगी।

इसके रेगुलर वैरिएंट के अलावे इस MPV के बुच, क्रॉसओवर वर्जन पर भी काम चल रहा है। नयी Ertiga का ज्यादा मस्कुलर वर्जन अगले साल लॉन्च होगा। नयी 2018 Maruti Ertiga की कीमते पुराने वाले मॉडल से बस थोड़ी ज्यादा होनी चाहिए। हो सकता है इसकी शुरूआती कीमत 6.5 लाख रुपये के आसपास हो। और इंडिया में कुछ मार्केट्स के लिए इसका CNG वैरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। 

Created On :   15 April 2018 10:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story