TVS जल्द लाएगी अपडेटेड APACHE RTR 160, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

All-New TVS Apache RTR 160 To Be Launched Next In India
TVS जल्द लाएगी अपडेटेड APACHE RTR 160, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव
TVS जल्द लाएगी अपडेटेड APACHE RTR 160, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TVS ने लंबे समय बाद अपनी नई दमदार बाइक अपाचे RR 310 भारत में लॉन्च कर दी है। अपाचे RR 310 ना सिर्फ कंपनी की फुल फेयर्ड बाइक है बल्कि बिल्कुल नई प्रीमियम मोटरसाइकल भी है। यह बाइक देश में कंपनी की सबसे महंगी टू-व्हीलर है और इस बाइक के लॉन्च के साथ ही, कंपनी ने अपनी नई बाइक के जल्द ही बाजार में अाने की घोषणा  कर दी है। अपाचे RR 310 के लॉन्च पर TVS के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने बताया कि TVS का अगला प्रोडक्ट RTR सीरीज से होगा और भारत में कुछ ही समय बाद कंपनी अपाचे RTR 160 लॉन्च करेगी।

Image result for TVS Apache RTR 160

पिछले दो साल में TVS ने अपने बाइक लाइन-अप में दो बड़े मॉडल एड किए हैं जो अपाचे RTR 200 4V और अपाचे RR310 हैं। कंपनी की एंट्री लेवल बाइक्स अपाचे RTR 160 और RTR 180 हैं जिनमें कलर और बॉडी ग्राफिक्स छोड़ दें तो सालों से कोई अपडेट नहीं किया गया है। फिलहाल TVS अपनी बाइक RTR 160 में कई सारे अपडेट्स करने में व्यस्त है। 2017 की शुरुआत में नई TVS अपाचे RTR 160 टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई थी जिसे देखते ही अंदाज हो गया था कि इस बाइक में ज्यादातर पार्ट्स अपाचे RTR 200 4वी से लिए गए हैं।
new tvs apache rtr 160 spyshot

TVS मोटर्स इंडिया ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव किया है या नहीं, इसकी जानकारी अभी मिल नहीं पाई है। लेकिन, हमारा मानना है कि कंपनी इस बाइक के इंजन में बदलाव करेगी और बाइक का इंजन पुराने के मुकाबले ज्यादा दमदार होगा। फिलहाल बाजार में उपलब्ध अपाचे RTR 160 में 159.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जो 15 bhp पावर और 13.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। नई TVS अपाचे RTR 160 के साथ कंपनी एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दे सकती है।
 

बता दें कि भारत सरकार ने सभी वाहनों को अप्रैल 2018 तक पर्याप्त सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारने के आदेश दिए हैं, ऐसे में बहुत सी कंपनियां अपनी बाइक्स को अनिवार्य सुरक्षा उपकरणों के साथ बाजार में उतारेंगी।  सरकार ने 125cc और उससे ज्यादा दमदार बाइक्स को इस घेरे में शामिल किया है। फिलहाल ये जानकारी पुख्ता नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल तक इस बाइक की पूरी जानकारी मुहैया कराएगी। भारत में इस बाइक का मुकाबला सुज़ुकी जिक्सर, होंडा CB हॉर्नेट 160R और बजाज पल्सर NS160 से होने वाला है।

Created On :   8 Dec 2017 8:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story