अब इंडियन सड़कों पर दौड़ेंगी अमेरिकन मसल कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ऑटोमोटिव मार्केट होते हुए भी, इस मार्केट में ऑप्शन्स काफी सीमित हैं। कई कार उत्साहियों को बड़ी अमेरिकन कार्स और SUVs पसंद हैं लेकिन Mustang को छोड़ कर इनमें से कोई भी इंडिया में आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं। पर निराश न हों. “American Muscle” नाम की पुणे-बेस्ड कंपनी आपके सपनों को यहीं इंडिया में सच कर सकती है।
क्या है American Muscle ?
पुणे की “American Muscle” ने अमेरिका के मार्केट से गाड़ियां इंडिया डिलीवर करने की सर्विस शुरू की है। सर्विसेज काफी हैसल-फ्री हैं और पैसे ट्रांसफर करने के अलावा लोगों को किसी भी चीज में इन्वोल्व होने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
American Muscle ने Ford, Chevrolet, Lincoln, GMC, Dodge, Cadillac जैसे कई मैन्युफैक्चरर्स के साथ कोलैबोरेट किया है उनकी गाड़ियां अमेरिकन मार्केट से प्रोक्योर करने के लिए। कंपनी के पास कन्वर्जन फैसिलिटीज भी हैं जो लेफ्ट-हैण्ड ड्राइव को राईट-हैण्ड ड्राइव में कन्वर्ट करेंगी ताकि गाड़ियां इंडिया में रजिस्टर की जा सकें। वेबसाइट के मुताबिक, पूरे कन्वर्जन प्रोसेस में है एक स्पेशलाइज्ड कंसोल और एक टेस्टिंग मोड्यूल ये सुनिश्चित करने के लिए की कन्वर्जन परफेक्ट हो।
American Muscle कन्वर्जन के बाद अप्रूवल लेती है मैन्युफैक्चरर से। अप्रूवल के बाद ही जरूरी प्रक्रिया शुरू होती है। देश में इम्पोर्टेड गाड़ियों को कन्वर्जन के बाद मिलती है फुल मैन्युफैक्चरर वारंटी, जो इन्हें बनाती है यूनीक। इम्पोर्टर ने कई कस्टमर्स के साथ टाई-अप भी किया है गाड़ियों के कस्टमाइजेशन के लिए।
आर्डर की तारीख से लेकर ब्रांड को लगते हैं करीब 3 महीने गाड़ी डिलीवर करने के लिए। इंडियन रजिस्ट्रेशन के लिए होमोलोगेशन जरूरी नहीं है। इम्पोर्टर इंडिया में आफ्टर-सेल्स सर्विस भी प्रोवाइड करते हैं। उनके पास मुंबई, पुणे, बैंगलोर और दिल्ली में प्रशिक्षित तकनीशियन और वर्कशॉप्स हैं जो इम्पोर्टेड गाड़ियों को नियमित रूप से सर्विस कर सकते हैं। इससे अब इंडिया में इम्पोर्टेड मसल कार या SUV रखना अब काफी आसान हो जायेगा।
इस लिस्ट से चुनें अपनी मनपंसद कार
American Muscle ने वेटिंग पीरियड और एक्सपेक्टेड डिलीवरी टाइम के साथ एक प्राइस लिस्ट प्रोवाइड की है। इन गाड़ियों में शामिल हैं Shelby GT, Corvette, Camaro, Dodge Challenger, Cadillac Escalade, Lincoln Navigator, Shelby F-150, Ford F150 Raptor, GMC Sierra, और RAM Rebel। सांकेतिक कीमतें ऊपर इमेज में दी गयी हैं। इंडिया में फुली-बिल्ट इम्पोर्टेड गाड़ियों पर 140% तक की इम्पोर्ट ड्यूटी है और ये निर्भर करती है व्हीकल के साइज, इंजन क्षमता और कीमत पर। और डीटेल्स के लिए आप American Muscle को सीधे संपर्क कर सकते हैं कंपनी की वेबसाइट के जरिये।
Created On :   25 March 2018 9:51 AM IST