जल्द सड़कों पर फर्राटे भरेगी BSA मोटरसाइकल

Anand Mahindra Confirms New BSA Motorcycle Is Under Development.
जल्द सड़कों पर फर्राटे भरेगी BSA मोटरसाइकल
जल्द सड़कों पर फर्राटे भरेगी BSA मोटरसाइकल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कन्फर्म किया है कि कंपनी BSA ब्रांड को दोबारा जिंदा करने के लिए पुराने स्टाइल में एक नई मोटरसाइकल पर काम कर रही है। क्रिसमस के मौके पर आनंद महिंद्रा ने BSA मोटरसाइकल का पुराना और स्पेशल प्रिंट ट्वीटर पर साझा किया।  इस प्रिंट में सैंटा क्लॉज़ BSA बाइक चलाते नज़र आ रहे हैं। ट्विट में बताया गया है कि, कंपनी ने नई BSA मोटरसाइकल पर काम करना शुरू कर दिया है और ट्वीट के हिसाब से इस बाइक को पूरी तरह से पुराने लुक और स्टाइल में बनाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। ट्वीट को देखने से यह तो स्पष्ट हो गया है कि यह बाइक मॉडर्न क्लासिक होगी।

 

महिंद्रा इस सैगमेंट की बेहतरीन बाइक कंपनियां - रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, डुकाटी, BMW और नॉर्टन जैसी कंपनियों के साथ मुकाबला करेगी।  कुछ 1 साल पहले अक्टूबर 2016 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रांड को लगभग 28 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की थी। कंपनी ने अपनी सब्सिडरी कंपनी क्लासिक लेजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए BSA कंपनी लिमिटेड के 100 प्रतिशत शेयर हासिल कर लिए हैं। कंपनी ने यह भी बताया था कि पहली BSA मोटरसाइकल भारत में नहीं बनाई जाएगी और ना ही इसे जल्द से जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।
 

New BSA Motorcycle I के लिए इमेज परिणाम

सीधा मतलब है कि महिंद्रा की अपकमिंग बाइक वेश्विक स्तर पर बेची जाएगी और इसे बनाया भी उसी हिसाब से जाएगा। यह बाइक यूनाइटेड स्टेट्स, इटली और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में बेची जाएगी। महिंद्रा ने पहले ही बताया था कि कंपनी का ध्यान अब टू-व्हीलर के प्रीमियम बाज़ार की ओर है जहां कंपनी हालिया खरीदी BSA और जावा मोटो के द्वारा बहुत सी बाइक्स भारत और पूरी दुनिया में लॉन्च करेगी। बता दें कि जावा ब्रांड के सभी प्रोडक्ट भारत में बनाए और बेचे जाएंगे। महिंद्रा ने पिछले अक्टूबर में बतया था कि पहला जावा प्रोडक्ट कंपनी से दो साल में बाहर निकलेगा, जो वक्त 2018 के अंत तक खत्म होने वाला है। 

 

Created On :   28 Dec 2017 9:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story