Aprilia इसी महीने लॉन्च करेगी दो नई स्टाइलिश स्कूटर्स

Aprilia SR 125 To Be Launched Soon; Spied In Dealerships.
Aprilia इसी महीने लॉन्च करेगी दो नई स्टाइलिश स्कूटर्स
Aprilia इसी महीने लॉन्च करेगी दो नई स्टाइलिश स्कूटर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खबरें मिल रही हैं कि अप्रिलिया SR 125 को इसी महीने लॉन्च करने वाली है। कंपनी को ये मालूम है कि भारत में 125cc सैगमेंट की बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, इसके साथ ही बिक्री को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए 125cc स्कूटर के साथ कंपनी दमदार SR 150 भी लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ने काफी आकर्षक डिजाइन में बनाया है। यह बेहतर भी है कि कंपनी सिर्फ एक सैगमेंट की स्कूटर की जगह कई सैगमेंट में स्कूटर का विकल्प मुहैया कराए। कुछ पिआजिओ डीलरशिप ने बताया है कि उनके पास अप्रिलिया SR 125 आ चुकी है। सामने आई फोटो से साफ होता है कि कंपनी इस स्कूटर को दो कलर्स - सिल्वर और ब्ल्यू में उपलब्ध कराएगी। 

 

simplezoom-img

फोटो : ऑटोकार इंडिया

अप्रिलिया SR 150 की तर्ज़ पर कंपनी ने इस स्कूटर की स्टाइल और डिज़ाइन SR 125 में भी दी है, फर्क सिर्फ इतना है कि इसका इंजन 125cc में बदला गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अप्रिलिया 125 में पिआजिओ वैस्पा वाला 125cc का इंजन लगाया गया है जो 7500 rpm पर 10 bhp पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

 

simplezoom-img

 

ये भी पढ़ें : जल्द फर्राटे भरेगी Bajaj की नई Avenger, टेस्टिंग के दौरान हुई कैमरे में कैद

हमारा मानना है कि अप्रिलिया SR 125 की पुर्जे भी कंपनी की SR 150 से लिए जाएंगे जिनमें 14-इंच व्हील्स और 220 mm डिस्क ब्रेक के साथ कई सारे ऐसे ही पार्ट्स शामिल हैं। जहां दिल्ली में अप्रिलिया SR 150 की एक्सशोरूम कीमत 69,600 रुपए है, वहीं पिआजिओ डीलर्स ने अनाधिकारिक रूप से बताया है कि कंपनी की नई अप्रिलिया SR 125 के लिए आपको 65,000 रुपए खर्च करने होंगे। अप्रिलिया भारत में SR 150 को नए मैट ग्रीन कलर में लॉन्च करेगी और हमारा मानना है कि कंपनी नए कलर के साथ स्कूटर की कीमत को बढ़ाने नहीं वाली।

 

 

Created On :   9 Jan 2018 11:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story