ATV बाइक जैसी हवा में उड़ती है ये Toyota Fortuner

ATV teaches Toyota Fortuner SUV how to fly on a dirt track.
ATV बाइक जैसी हवा में उड़ती है ये Toyota Fortuner
ATV बाइक जैसी हवा में उड़ती है ये Toyota Fortuner

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ये रोज नहीं होता की आप Toyota Fortuner जैसी भारी और बड़ी SUV को हवा में देखें। लेकिन जब रूस में किसी ने Fortuner को एक ATV के खिलाफ उतारा तो हुआ कुछ ऐसा ही। उसके बाद के पागलपन पर भरोसा करने के लिए आपको इसे खुद देखना पड़ेगा। आप ऐसी चीजें रोज नहीं देखते। हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक हाई डेफिनेशन वीडियो जिसमें आप देख सकेंगे कि कैसे एक Fortuner डर्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली ATV द्वारा बनाये गए रास्ते पर उसके पीछे-पीछे चलती है। Fortuner कुछ बड़े जम्प और साइड एक्शन से आपको इम्प्रेस करेगी और इसका रफ एंड टफ और भरोसेमंद लैडर फ्रेम चेसी असल दुनिया के कड़े परीक्षण से गुजरता है

इस वीडियो में कई जगह Fortuner के सस्पेंशन को उसके पूरे ट्रेवल तक जाते हुए देखा जा सकता है और ट्रैक के नेचर और बड़े जम्प को देखते हुए अच्छी बात है। लेकिन अगर अपनी SUV को लम्बे समय तक चलते हुए देखना चाहते हैं तो रोड पर ऐसी हरकतें करने की कोशिश मत कीजियेगा। नयी Fortuner इंडिया में बिक रही है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये लक्जरी SUV हर महीने 2,000 से ज्यादा यूनिट्स बेच रही है, कुछ ऐसे आंकड़े हैं जो इंडिया के 25 लाख से ज्यादा कारें बिकने वाले सेगमेंट में किसी भी और कार ने हासिल नहीं किये है। लेकिन इंडिया में लोग Fortuner को दूसरे कारणों से खरीदते हैं।

पहला कारण ये है की इसपर Toyota की ब्रांडिंग है जो दिमाग की शान्ति, भरोसा, लंबी उम्र और बेहतरीन रीसेल वैल्यू का देता है। फिर Fortuner ब्रांड, एक ऐसा ब्रांड जो अपने बेहतरीन इमेज के चलते अपने आप को खुद बेचती है। उसके बाद फिर Toyota ने नए Fortuner में पावरफुल पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन, मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव लेआउट लगा कर इसके बेहतरीन स्ट्रीट प्रेसेंस और बुच लुक में कोई कसर नहीं छोड़ी है। Fortuner की कीमत 26.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती हैं।

Created On :   19 March 2018 9:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story