Auto Expo 2018 : Hero ने पेश की Hero 125 और Maestro Edge 125, जानें खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो में हीरो ने अपनी दो नई स्कूटर्स माइस्ट्रो एज और डुएट 125सीसी शोकेस की हैं। इन दोनों स्कूटर्स के सभी मॉडल्स डुएट और माइस्ट्रो के 110cc वर्ज़न पर आधारित है। कंपनी ने इन दोनों स्कूटर्स को कॉस्मैटिक अपग्रेड देने के साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी मुहैया कराए हैं। हीरो मोटेकॉर्प ने इस स्कूटर्स में बिल्कुल नया इंजन लगाया है और यह माइस्ट्रो 110cc की इंजन है जिसकी पावर को बढ़ाया गया है। नई हीरो डुएट 125 और माइस्ट्रो एज 125 को कंपनी 2018-19 वित्तीय वर्ष के बीच कभी भी भारत में लॉन्च कर सकती है।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में 125cc सैगमेंट बहुत ज़्यादा पसंद किया जाता है और कंपनी ने इन दोनों स्कूटर्स को तगड़े मुकाबले के हिसाब से बनाया है। स्कूटर में कॉस्मैटिक अपग्रेड किए गए हैं, हालांकि स्कूटर्स का डिज़ाइन हीरो की अन्य स्कूटर्स जैसा ही है। इसके साथ ही हीरो डुएट 125 और माइस्ट्रो एज 125 में डिजिटल डिस्प्ले के साथ ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। कंपनी ने पहली बार अपनी स्कूटर्स में आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया है. हीरो ने फ्यूल एफिशिएंसी और भी बेहतर करने के लिए नई तकनीक दी है जिसे हीरो मोटरसाइकल में भी इस्तेमाल किया गया है।
हीरो माइस्ट्रो एज 125 और डुएट 125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर बूस्ट इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7 bhp पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इन स्कूटर्स में विकल्प के तौर पर फ्रंट डिस्क ब्रेक और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। इसके अलावा साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, पास स्विच, एक्सटरनल फ्यूल फिलिंग और ऐसे ही और फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इन स्कूटर्स का मुकाबला होंडा ग्राज़िया, सुज़ुकी ऐक्सेस 125 और होंडा ऐक्टिवा जैसी स्कूटर्स से होने वाला है. इसके अलावा हालिया लॉन्च टीवीएस एनटॉर्क 125 और अप्रिलिया 125 भी इन स्कूटर्स को कड़ी चुनौती देगी।
Created On :   10 Feb 2018 11:09 AM IST