ऑटो एक्सपो 2018: Hero ने पेश की XPulse 200, जानें खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2018 में जहां सभी कंपनियां अपने अलग-अलग वाहन शोकेस और लॉन्च कर रही हैं, ऐसे में हीरो कहां पीछे रह सकती है। पिछले साल EICMA ऑटो शो में शोकेस होने के बाद अब हीरो मोटोकॉर्प ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी पहली एडवेंचर मोटरसाइकल शोकेस कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प की यह अपकमिंग मोटरबाइक है जिसका भारत में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। यह बाइक भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दोबारा इस सैगमेंट को शुरू करेगी। हीरो मोटोकॉर्प इंपल्स को इस साल अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस एडवेंचर मोटरसाइकल में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया है। यही इंजन कंपनी की हालिया लॉन्च हीरो एक्सट्रीम 200 R में भी लगाया गया है। हीरो एक्सपल्स का इंजन 8000 rpm पर 18.1 bhp पावर और 6000 rpm पर 17.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस मोटरसाइकल को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। हीरो एक्सपल्स में फुल एलईडी हैडलैंप सैटअप, लगेज रैक, नकल गार्ड और डुअल डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। इसके साथ ही बाइक में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन भी दिया गया है।
माना जा रहा है कि हीरो Xपल्स का प्रोडक्शन रेडी मॉडल इसी साल जून-जुलाई के दरमिशन लॉन्च किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि लॉन्च के वक्त ही मोटरसाइकल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने इस बाइक की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, ऐसे में हमारा अनुमान है कि हीरो मोटोकॉर्प इस एडवेंचर मोटरसाइकल को 1 लाख रुपए से लेकर 1.2 लाख रुपए की बीच इसकी एक्सशोरूम कीमत रखेगी। बाजार में मुकाबला करने के लिए हीरो इस बाइक को एडवेंचर मोटरसाइकल के हिसाब से कम कीमत में लॉन्च करेगी और भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हिमालयन से होगा।
Created On :   8 Feb 2018 11:24 AM IST