Auto Expo 2018: Honda ने Activa 5G से उठाया पर्दा, जानें नये अपडेट्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाकी कंपनियों की तरह ही Honda ने भी Auto Expo 2018 में अपनी अपडेटेड स्कूटर ऐक्टिवा 5G से पर्दा हटाया है। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2018 में ऐक्टिवा 4G के अपग्रेडेड मॉडल पेश किया। कंपनी ने भारत में बेहद पसंद की जाने वाली स्कूटर में बिल्कुल फुल-एलईडी हैडलैंप के साथ पेज़िशन लैंप दिया है। कंपनी ने यह फीचर कुछ समय पहले लॉन्च हुई होंडा की सबसे महंगी स्कूटर ग्राजिया में दिया था। 2018 होंडा ऐक्टिवा 5G को कंपनी ने दो कलर्स और स्टाइल में थोड़े बदलावों के साथ पेश किया है। फिलहाल होंडा ने इस स्कूटर की कीमत उजागर नहीं की है और यह इसी साल के अंत तक भारत मे लॉन्च होगी।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने ऐक्टिवा 5G को डीलक्स वेरिएंट में भी पेश किया है जिसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो साधारण ऐक्टिवा 5G में नहीं हैं। स्कूटर की स्टाइल समान ही है लेकिन इसमें कंपनी ने बहुत सा क्रोम वर्क किया है। छोटे बैग रखने के लिए सामने एक हुक दिया गया है और सायलेंसर को बचाने के लिए और भी मजबूत गार्ड दिया गया है। स्कूटर का इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर नई स्टाइल का है, इसके साथ ही डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। होंडा ग्राजिया की तर्ज पर इसमें भी 4-इन-1 हुक के साथ सीट खोलने का व्सिच दिया है और पिछले हिस्से में भी हुक दिया गया है। दो कलर्स में डैजल येल्लो मेटैलका और पर्ल स्पार्टन रैड शामिल है।
2018 होंडा ऐक्टिवा 5G में कंपनी ने कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है और फिलहाल बिक रही ऐक्टिवा वाला ही 109cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 8 bhp पावर के साथ 9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है जो CVT यूनिट से लैस है। पिछले साल कंपनी ने इस कार को बीएस-4 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ लॉन्च किया था। होंडा ऐक्टिवा 5G के अलावा कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में बिल्कुल नई एक्स-ब्लेड के साथ 2018 लाइन-अप को अपडेट करके शोकेस किया है।
Created On :   9 Feb 2018 12:06 PM IST