ऑटो एक्सपो में Honda शोकेस करेगी नई CIVIC

Auto Expo 2018: Honda Civic To Be Showcased Ahead Of India Launch
ऑटो एक्सपो में Honda शोकेस करेगी नई CIVIC
ऑटो एक्सपो में Honda शोकेस करेगी नई CIVIC

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया में 9 फरवरी से शुरू होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2018 में होंडा अपनी बिल्कुल नई सिडान शोकेस करने वाली है। यह नई जनरेशन सिविक (CIVIC) होगी और जापानी ऑटो मेकर कंपनी होंडा इस कार के वेश्विक स्तर पर बिकने वाले मॉडल को पेश करेगी। कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में शोकेस की जाने वाली न्यू-जेन होंडा सिविक का भारत में बेचा जाने वाला मॉडल संभवतः 2019 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। होंडा देश में इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी जिसका पब्लिक डेब्यू होना अभी बाकी है। इसके साथ ही कंपनी नई जनरेशन सिडान होंडा अमेज भी पेश करने वाली है। कार को देखते ही समझ आता है कि कंपनी ने इस कार को शानदार लुक और डिजाइन में बनाया है। 

 

Related image

 

दुनिया के अलग अलग देशों में होंडा सिविक जीन बॉडी टाइप - कूप, सिडान और हैचबैक में बेची जाती है।  उम्मीद है कि होंडा नई जनरेशन सिविक का सिडान टाइप ही भारत में लॉन्च करेगी। फिलहाल बिक रही होंडा सिविक को कंपनी ने 2015 में लॉन्च किया था और यूनाइटेड स्टेट्स के साथ यूरोप में ये कार 2016 मॉडल के नाम से बेची गई। ग्लोबल लेवल पर होंडा ने सिविक को कई इंजन ऑप्शन दिए हैं जिनमें 1.5-लीटर VTEC टर्बो इंजन और 2.0-लीटर i-VTEC के साथ ही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.6-लीटर i-DTEC इंजन के साथ बेची जाती है। इसके अलावा होंडा ने सिविक को टाइप आर में भी उपलब कराया है जिसमें 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 315 bhp पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

 

Image result for upcoming honda civic in auto expo

 

दिखने में होंडा सिविक स्पोर्टी डिजाइन लैंग्वेज वाली कार है जिसमें स्टालिश हैडलैंप्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललैंप जैसे कई स्टैंडर्ड और विकल्प के तौर पर मिलने वाले फीचर्स शामिल हैं। पहले के दौर में होंडा सिविक डी-सैगमेंट की सबसे पॉपुलर कारों में एक थी। कंपनी ने इसे भारत में पहली बार 2006 में लॉन्च किया था और इस कार के 7 साल के बिक्री में इसे 2 बार अपडेट किया गया। डिमांड घटती गई और 2013 में होंडा ने इसे भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार से हटाना उचित समझा। लॉन्च होने के बाद भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई इलांट्रा, स्कोडा ऑक्टेविया, टोयोटा कोरोला अल्टिस और फोक्सवेगन जेटा जैसी कारों से होगा।

Created On :   1 Feb 2018 9:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story